भारतीय जनता पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री लोकप्रिय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा का भव्य स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम लोकसभा चुनाव संचालन समिति के द्वारा दादरी विधानसभा नोएडा जेवर सिकंदराबाद खुर्जा विधानसभा के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा जी का भव्य स्वागत कार्यक्रम भाजपा ज़िला कार्यालय तिलपता गोलचक्कर पर आयोजित किया गयाIकार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने की कार्यक्रव का संचालन लोकसभा संचालन समिति संयोजक पूर्व जिलाध्यक्ष प्रणीत भाटी ने किया
भाजपा गौतमबुधनगर लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि में सभी पार्टी कार्यकर्ताओं वरिष्ठ जनों का स्वागत आभार वियक्त करता हूँ पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं के बल और देव तुल्य जनता के विश्वास पर एक बार फिर देश में मान्य नरेन्द्र मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनायेंगे उसके लिये घर घर से प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ अध्यक्ष पन्ना प्रमुख पार्टी की रीतिनीति सरकार के किये गये विकास कार्यों के पत्रको को देकर भाजपा को विजयी बनाने के लिये कार्य केरेंगे और उन्होंने कहा कि गौतमबुधनगर लोकसभा में 50 हज़ार करोड़ से अधिक जैसे ऐतिहासिक नोएडा एयरपोर्ट खुर्जा में पावर प्लांट नोएडा एयरपोर्ट से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा
एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने कहा कि अबकी बार फिर तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री और अपने लोकप्रिय सांसद भी तीसरी बार देश की टॉप 3 बड़ी जीत दर्ज करायेंगेI दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक बड़ी जीत करे उसके लिये हमे बूथ तंत्र पर विजय करना होगा उसके लिए बूथ पर मीटिंग कर प्रचार प्र्सार करेंI
सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, ज़िला प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने कहा हम सब कार्यकर्ता एक महीने डेढ़ महीने तक इस चुनावी समर में लग जायेंI इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने आये सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनावी बेला में प्रत्येक कार्यकर्ता अपने बूथ जीतने के लिये बूथ समिति पन्ना प्रमुख बैठक करेंI
इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी पूर्व विधायक खुर्जा बिजेंद्र खटिक पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी लोकसभा प्रभारी अनिल शिसोदिया प्रणीत भाटी दादरी नगरपालिका अध्यक्ष गीता पंडित मीनाक्षी सिंह जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज मनोज गर्ग धर्मेंद्र कोरी मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य पूर्व जिलाध्यक्ष रक़मसिंह भाटी शिवओम शर्मा पवन रावल पिछड़ा आयोग सदस्य बिजेंद्र भाटी देवा भाटी सुनील भाटी पवन नागर राहुल पंडित सतेंद्र नागर सत्यपाल शर्मा रिंकु भाटी रवि जिंदल मनोज प्रधान सुनील शर्मा गणेश जाटव मनोज भाटी रजनी तोमर कविता सिंह पूनम सिंह डॉक्टर संगीता रावल विचित्र तोमर पंकज रावल सचिन शर्मा कपिल गुर्जर विकास चौधरी आदि ने भाग लिया