ईको विलेज वन के सफाई कर्मचारी 3 महीने से तनख्वा नहीं मिलने के कारण आज धरने पर है I स्थानीय लोगो ने बिल्डर समर्थित मेंटिनेंस कम्पनी यग एस्टेट पर प्रश्न उठाये है I समीर भरद्वाज नामक एक यूजर ने एक्स पर लिखा Supertech ईको विलेज वन के सफाई कर्मचारी 3 महीने से तनख्वा नहीं मिलने के कारण आज धरने पर है.. सवाल यह भी है हमारा एडवांस मेंटेनेंस आखिर जाता कहा है जबकि कुछ काम तो हो नही रहा
Supertech ईको विलेज वन के सफाई कर्मचारी 3 महीने से तनख्वा नहीं मिलने के कारण आज धरने पर है.. सवाल यह भी है हमारा एडवांस मेंटेनेंस आखिर जाता कहा है जबकि कुछ काम तो हो नही रहा…. @Supertechltd @news24tvchannel @newsmaartand @NCRKHABAR @Dkumarchandel @abhishekanandji @nefowaoffice pic.twitter.com/kvz2DqZxww
— Sameer Bhardwaj #जय_भारत🇮🇳 (@Samjaihind) March 17, 2024
वहीं आशीष ने लिखा एडवांस मेंटनेंस के अलावा जो अवैध दुकानें सोसाइटी के बाहर और अंदर चलाई जा रही हैं उनकी कमाई से लाखों महीने का आता है उसके बारे में जरूर पूछिये… Selective मुद्दे उठा कर कुछ नहीं होगा!
आपको बता दें कि ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी में ऐसे कर्मचारियों की हडताल कोई नयी बात नहीं है I बीते दिनों ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के भाजपा मंडल अध्यक्ष की सोसाइटी में भी ऐसे ही कर्मचारियों ने कई बार हड़ताल की थी किन्तु नेताओं के वहां रहने के बाबजूद कोई स्थाई समाधान नहीं निकला था I लोगो का कहना है कि यहाँ नेताओं को बस वोट मांगने होते है किन्तु काम के नाम पर उनसे कुछ नहीं होता है I स्थानीय नेताओं के नाकारेपन का गुस्सा स्थानीय विधायकऔर सांसद को भुगतना पड़ता है लोग उनके खिलाफ ना सिर्फ प्रदर्शन करते हैं जिससे उनकी छवि भी ख़राब होती है
एनसीआर खबर इस प्रकरण पर सोसाइटी की मेंटीनेस टीम से बात करने का प्रयास कर रहा है I जल्द ही इस पर आपको सम्बंधित पक्ष भी सामने रखेगा I