गौतम बुध नगर में भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका देते हुए चुनावी खेल को रोचक बना दिया है। समाजवादी पार्टी के जिला सचिव विजय नागर प्रत्याशी घोषित समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी घोषित होने के एक दिन बाद अपने साथियों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं । भाजपा से लोकसभा सांसद और वर्तमान में प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा ने विजय नागर को भाजपा का पट्टा गले में पहना कर पार्टी में शामिल कराया । उनके साथ भाजपा ज्वाइन करने वालों में सुशील प्रधान, अशोक यादव, फिरोज भाटी ,यशपाल प्रधान आदि कार्यकर्ता रहे । वहीं भाजपा के सूत्रों के अनुसार विपक्षी दलों के कई बड़े नेता भाजपा में आने के लिए तैयार खड़े हैं और जल्द ही उनके बारे में भी पार्टी फैसला लेगी ।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार विजय नागर पहले भाजपा के ही कार्यकर्ता रहे हैं। वह रकम सिंह भाटी के जिला कार्यकारिणी में जिला मंत्री रह चुके थे । बाद में भाजपा छोड़ कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए और वर्तमान में जिला कार्यकारिणी में जिला सचिव बनाए गए थे किंतु अब लोकसभा चुनाव से पहले उनका भाजपा में शामिल होना क्षेत्र में भाजपा के प्रति ग्रामीण नेताओं का बढ़ता रुझान प्रदर्शित कर रहा है ।
राजनैतिक विश्लेषको के अनुसार दादरी विधानसभा क्षेत्र में गुर्जर मतदाताओं और नेताओं का एक बड़ा वर्ग खुद को भाजपा से अभी तक जोड़ नहीं पाया था । पहले चुनावो समाजवादी पार्टी को मिले वोटो का एक बड़ा हिस्सा गुर्जर मतदाताओं का था। किंतु डॉक्टर महेश शर्मा को तीसरी बार टिकट मिलने के बाद ऐसा लग रहा है कि अब क्षेत्र के गुर्जर मतदाताओं और नेताओं ने डॉक्टर महेश शर्मा को स्वीकार करना शुरू कर दिया है । ऐसे में पहले से ही प्रत्याशी को लेकर प्रश्नों में उलझी समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव से ठीक पहले नेताओं और कार्यकर्ताओं का जाना क्या गुल खिलाएगा यह आने वाले समय में देखना होगा।