बरसों से चार मूर्ति चौक पर प्रतिदिन जाम झेल रहे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के लिए शुभ समाचार यह है कि काफी मशक्कत के बाद प्राधिकरण ने आखिरकार 60 मी रोड पर बनने वाले अंडरपास के लिए वेंडर का चयन कर लिया है। जानकारी के अनुसार मेसर्स जेएसपी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को चयनित किया गया है। चयनित वेंडर को 18 महीने में अंडरपास बना कर चालू करना होगा। इसके साथ साथ अंडरपास तैयार होने के बाद 5 साल तक किसी भी प्रकार के डिफेक्ट के लिए कंपनी जिम्मेदार रहेगी ।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चारमूर्ति गौर चौक पर अंडरपास बनाने पर प्राधिकरण का 82.48 करोड़ रूपये खर्च होगा। निविदा प्रकाशन के समय ग्रेनो प्राधिकरण ने अंडरपास बनाने के काम के लिए 78.15 करोड़ रूपये तय किये थे। निविदा के माध्यम से मेसर्स जेएसपी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने सबसे कम 82.48 करोड़ रूपये की बोली लगाई।
अंडर पास के साथ साथ स्काई वॉक का निर्माण क्यों नही
वही अंडरपास के निर्माण शुरू होने के साथ ही निवासियों ने एक बार फिर से प्राधिकरण की सड़क बनाने के बाद सीवर की लाइन डालने वाली नीतियों की आलोचना की है । लोगों ने कहा है कि इस चौराहे पर निवासी अंडरपास के साथ-साथ वर्षों से स्काईवॉक की मांग भी करते रहे हैं । ताकि चौराहे पर पैदल चलने वालों के लिए भी परेशानी ना हो ।
किंतु ऐसा लगता है कि पहले प्राधिकरण 18 महीने अंडर पास बनाने के नाम पर सड़कों को ब्लॉक रखेगा उसके बाद स्काईवॉक बनाने के नाम पर फिर से लोगों को परेशान करेगा जबकि प्राधिकरण की नीति में सभी काम समानांतर चलने चाहिए । ताकि लोगो को बार बार परेशानी से बचाया जा सके ।