गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर नामांकन करने वाले 19 प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त कर दिए गए हैं। चुनावी मैदान में अब केवल 15 प्रत्याशी रह गए हैं।
स्मरण रहे कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को होेने वाले मतदान के लिए 34 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था । शुक्रवार को सभी नामांकन पत्रों की जांच हुई। नामांकन पत्रों में कमी पाए जाने पर 19 प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त कर दिए गए।
जांच के बाद निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी डाॅ. महेश शर्मा, सपा के डाॅ. महेंद्र सिंह नागर, बसपा के राजेंद्र सोलंकी, नेशनल पार्टी के किशोर सिंह, भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता पार्टी के नरेश नौटियाल, वीरों के वीर इंडिया पार्टी के भीम प्रकाश जिज्ञासु, सुभाषवादी भारतीय समाजवार्दी पार्टी के नारावेदश्वर, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी कु. शालू, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मनीष कुमार द्विवेदी, सुपर पावर इंडिया पार्टी के रणसिंह डूडी, जयहिंद नेशनल पार्टी के राजीव मिश्रा और निर्दलीय प्रत्याशी पराग कौशिक, महकार सिंह, मौ. मुमताज आलम और शिवम आशुतोष के नामांकन को सही बता कर उन्हे चुनाव के खर्च के लिए प्रपत्र सौंप दिए हैं। रोचक बात यह है कि अब सिर्फ एक महिला चुनाव में भागीदारी करेगी जबकि 3 महिलाओं ने अपना नामांकन किया था I ऐसे में अब गौतम बुध नगर सीट पर 15 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा ।
वही नामांकन निरस्त होने के बाद कई प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग पर जबरदस्ती नामांकन निरस्त करने के आरोप लगाया है I यद्धपि जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट कहा की सभी की जांच निष्पक्षता पूर्वक की गई है ।