गौतम बुध नगर लोकसभा सीट पर पहले 2 घंटे की मतदान का आंकड़ा आ गया है जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार पांचो विधानसभाओं पर मिलाकर लगभग 12% का मतदान सुबह 9:00 तक हुआ है । इनमें सबसे ज्यादा खुर्जा विधानसभा पर 13.59% है जबकि सिकंदराबाद 13.54% के साथ दूसरे स्थान पर है इसके बाद जेवर में 12.96% वोट अभी तक पड़ा है वहीं दादरी 12.12% वोटो के साथ चौथे स्थान पर है और नोएडा हमेशा की तरह इस क्षेत्र में सबसे कम मतदान के साथ पीछे से नंबर एक होने का रिकॉर्ड बनाए हुए हैं नोएडा में अभी तक 10.15% मतदान हुआ है ।
9 बजे तक पांचों विधान सभा में क्रमवार मतदान
61- नोएडा — 10.15%
62- दादरी — 12.12%
63- जेवर — 12.96%
64- सिकंदराबाद — 13.54%
70- खुर्जा — 13.59%
गौतम बुध नगर से कई सोसाइटियों से मतदान की सूचना आ रही है इनमें बृज प्रत्याशी नरेश नौटियाल ने सुबह 7:00 बजे अपना मतदान डालकर उसका फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया ।

वहीं युवा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल शर्मा ने भी मतदान करने के बाद अपना फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया

नोवा के अध्यक्ष राजीव सिंह ने अपनी धर्मपत्नी के साथ वोट डालकर अपना फोटोग्राफ्स एनसीआर खबर को भेजा है

इससे पहले जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने भी अपना वोट सुबह ही डालकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया
