मुरादाबाद लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है. लोकसभा चुनाव के पहले यह बड़ा झटका बीजेपी के लिए माना जा रहा है. कुंवर सर्वेश सिंह की तबियत पिछले कुछ दिनों से खराब थी. बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था. भाजपा विधायक रितेश गुप्ता ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है. मुरादाबाद लोकसभा सीट पर शुक्रवार को ही मतदान संपन्न हुआ है. यहां बीजेपी का मुकाबला सपा-कांग्रेस और बसपा से था. कुंवर सर्वेश सिंह का पार्थिव शरीर मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में लाया जाएगा, जहां रविवार को अंतिम संस्कार होने की संभावना है.
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।