ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि एनजी ग्रेटर नोएडा के शहरी क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करने के साथ साथ गांव के विकास पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं । अभी तक गांव के विकास के लिए प्राधिकरण में फंड न होने की बात कही जाती थी इसके लिए पहली बार सीईओ ने 800 करोड रुपए की एफडी बनाई है । इससे मिलने वाले ब्याज के पैसों से गांव के विकास के लिए फंड रिलीज किया जाएगा ।
एनसीआर खबर से विशेष बातचीत में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि एनजी ने बताया कि पहले चरण में गांव को जोड़ने वाली सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य प्राधिकरण फिर से शुरू करेगा इसी क्रम में बिसरख गोल चक्कर से हलदौनी तक, बिसरख थाने और सरकारी अस्पताल जाने वाली सड़क के पुनर्निर्माण के आदेश दे दिए गए है । जल्द ही इसका सर्वे कर सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा ।
गौतम बुध नगर के बिसरख ब्लॉक में स्थित बिसरख कोतवाली अंग्रेजों के जमाने के समय से बनी सबसे पुरानी कोतवाली है । इसकी प्राचीन होने का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि बिसरख कोतवाली में 1933 की बनी मुहर मौजूद है जिस पर बिसरख कोतवाली जिला बुलंदशहर लिखा है इसका वजन 200 ग्राम से ज्यादा है । कभी पूरे क्षेत्र के अपराध को नियंत्रित करने के लिए बनाए गए इस कोतवाली से यूपी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों और गांव पर नजर रखी जाती है यद्यपि बढ़ती आबादी के कारण यहां दो नए थानों की आवश्यकता भी महसूस की जा रही है।
बिसरख के क्षेत्रवासियों ने आदेश के लिए सीईओ का धन्यवाद करते हुए कहा कि शहर से गांव को जोड़ने वाली सड़कों के साथ मुख्य समस्या नालियों से बहने वाले पानी की है जिसके चलते ये सड़के अक्सर टूटी रहती है ।ऐसे में प्राधिकरण अगर मुख्य मार्गो की सड़क बनाते समय ही सड़क के साथ-साथ नालियों को भी बनाना सुनिश्चित कर दे तो यह सड़क लंबे समय तक सही बनी रहेंगे । इन नालियों को सेक्टर से लगे ड्रेनेज सिस्टम से जोड़ा जा सकता है इससे एक ही बार में गांव की बड़ी समस्याओं का अंत हो जाएगा ।