बुधवार को अगर नोएडा वासी घर से निकल रहे हैं या आप ग्रेटर नोएडा से नोएडा आने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं बुधवार को सुबह 11:00 नोएडा के पंचशील बालक इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदी बहन का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है । ऐसे में कुछ रास्ते बंद किए गए हैं।
कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन का उद्बोधन होगा, यहां महिलाओं के लिए सर्वाइकल कैंसर प्रीवेंशन एवं वैक्सीनेशन के लिए किया जा रहे प्रयासों की जानकारी दी जाएगी । इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा के परिषदीय स्कूलों की 280 से अधिक छात्राओं को हम पीवीसी वायरस से बचने के लिए वैक्सीन भी लगाई जाएगी
राज्यपाल के आगमन पर यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, यातायात पुलिस की ओर से अल्प समय के लिए डायवर्सन किया जाएगा नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर चिल्ला दंड फिल्म सिटी महामाया फ्लाईओवर, एल्डिको चौक पंचशील अंडरपास चौक के पास डायवर्सन रहेगा ।