स्थानीय समस्यायो को लेकर नेफोवा और सेक्टर 4/16सी ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासियों की परिचर्चा हुई। निवासियों ने समस्याओं में मुख्य रूप से ट्रैफिक, एंक्रोचमेंट, गंगाजल सप्लाई और तिकोना पार्क के जीर्णोद्धार पर प्रमुख रूप से सामने रखा । कुछ अन्य जरूरी मुद्दों को भी सुलझाने के उपर चर्चा की गई।
नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने समस्याओं के समाधान हेतु हर संभव प्रयास के साथ सोशल मीडिया और प्राधिकरण अधिकारियों के समक्ष असरदार तरीके से समस्या उठाने और फॉलोअप की जरूरत को रेखांकित किया। उन्होंने इस क्षेत्र के हर सोसायटी से कुछ सक्रिय लोगों की टीम बनाकर साथ प्राधिकरण जाने की बात की है। जिसके बाद अधिकारियों से समयबद्ध तरीके से समाधान की मांग करेंगे।
कई सोसाइटी में पानी का कनेक्शन तक नही मौजूद
एक महत्वपूर्ण जानकारी यह सामने आई की कुछ सोसाइटियों में पानी के कनेक्शन का नहीं होने का पता चला है। इस शिकायत को तत्काल प्राधिकरण के साथ बैठकर सुलझाने की कोशिश की जाएगी और यदि प्राधिकरण के अधिकारी इसमें ढुलमुल रवैया अपनाएंगे तो फिर निवासियों के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का घेराव भी किया जाएगा ऐसा आज की बैठक में तय किया गया हैI निवासियों से शिकायत दर्ज करने के लिए यथासंभव जीपीएस कैमरे के साथ तस्वीरें लगाने का भी आह्वान किया गया।
परिचर्चा में मौजूद रहे ये प्रमुख लोग
परिचर्चा में नेफोवा की तरफ से अध्यक्ष अभिषेक कुमार के साथ चंदन सिंह, रोहित मिश्रा, दिनकर, दीपक, राकेश, वीर सिंह, राहुल , अनिल, आलोक, गौरव, अमित, विजय, मिथलेश, सुभम, शैलेंद्र सक्सेना एवम विभिन्न सोसायटियों से कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।