उत्तर प्रदेश देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा फैसला लेते हुए उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को हटा दिया है । नरेश उत्तम पटेल की जगह श्यामलाल पाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है सोमवार को उनको प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा उनके घर पर लग गया है।
कौन हैं श्याम लाल पाल?
श्यामलाल मूलरूप से प्रयागराज के प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के आला नगरी मोहिउद्दीनपुर गांव के रहने वाले हैं। जनसेवा इंटर कालेज मोहिउद्दीनपुर से प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुए श्यामलाल वर्ष 2007 में अपना दल के टिकट पर प्रतापपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन पराजय का सामना करना पड़ा। इसके बाद वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। वह पार्टी में प्रदेश सचिव व महासचिव पद पर काम कर चुके हैं। अभी तक प्रदेश उपाध्यक्ष थे। माना जा रहा है कि पाल विरादरी के वोटरों को रिझाने के लिए पार्टी ने यह कदम उठाया है।
बीच चुनाव अखिलेश के निर्णय पर पार्टी में चर्चा
बीच चुनाव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को बदलने के अजीबोगरीब फैसले के बाद पार्टी में तमाम चर्चाएं शुरू हो गई हैं। पार्टी के कुछ लोगों का कहना है कि नरेश उत्तम पटेल फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ रहे हैं ऐसे में उनका फोकस वहां रहे इसलिए अध्यक्ष बदला गया है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अखिलेश यादव लगातार एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं और बीच चुनाव में किसी उत्तर प्रदेश जैसे प्रदेश के अध्यक्ष को बदले जाने के पीछे यही कारण है। इस फैसले के बाद जल्द ही कुछ बड़े फैसले और दिखाई दे सकते हैं माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर कुछ नए बदलाव कर सकती है।