ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाई राइस सोसाइटी में समस्याओं की हो तो कमी नहीं है किंतु कुछ समस्याएं ऐसी हैं जिन पर कोई भी व्यक्ति चुप नहीं रह सकता है ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम सोसाइटी में मंगलवार सुबह से पीने का पानी तो छोड़िए नहाने और टॉयलेट जाने के लिए भी पानी नहीं है ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी सुबह से लगातार इस बात के लिए परेशान है खबर लिखे जाने तक समिति के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा था।
सोसाइटी निवासी दिनकर पांडे ने एनसीआर खबर को भेजे संदेश में लिखा कि जिसे ऑफिस जाना है कैसे जाएं, क्या नित्य क्रिया भी सरकारी आदेश का इंतजार करेगी? आखिर किसके पास जाएं हम, पुलिस, जिला प्रशासन प्राधिकरण या फिर नेता? हमारा कोई रिश्तेदार ऊंचे पदों पर नहीं है किसी नेता या अधिकारी के हम सगे नहीं है तो क्या फिर हमें यह सब झेलना ही पड़ेगा ?
सोसाइटी में रहने वाले एक पूर्व सरकारी अधिकारी ने कहा कि इस सोसाइटी में फ्लैट लेते समय हमें लगा था कि रिटायरमेंट के बाद जिंदगी आसान रहेगीI दिल्ली में जिंदगी भर रहने के बाद दिल्ली के पास बसे इस सैटेलाइट सिटी में हमें वह सब सुविधा मिलेगीI किंतु अब ऐसा लग रहा है कि दिल्ली छोड़कर हमने गलती कर दी है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही लाख दावे करें किंतु दिल्ली के मुकाबले नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सुविधा वही पुरानी वाली हैI यहां सरकारी अधिकारी काम करने को तैयार नहीं है ।
बड़ा प्रश्न यह भी है कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे सोसाइटियों कि मेंटेनेंस एजेंसियां काम नहीं कर पा रही हैं या फिर उनकी तैयारी लोगों को सुविधाएं देने में पूरी नहीं पड़ रही है इन प्रश्नों का उत्तर किसी के पास नहीं है।