नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन (एनईए) के अध्यक्ष विपिन मल्हन एवं अन्य पदाधिकारियों को हत्या की धमकी मिली है। फोन काल कर धमकी देने वाले ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर लारेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार एनईए के महासचिव वीके सेठ को फोन पर ये धमकी दी गई है ।
थाना फेस वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे के अनुसार एनईए के महासचिव वीके सेठ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने एफआइआर में बताया कि 4 मई को एनईए कार्यालय के टेलीफोन नंबर पर दोपहर करीब दो बजे से 2.15 बजे के बीच अज्ञात मोबाइल नंबर से काल आई। काल करने वाले ने खुद को लारेंस विश्नोई गैंग का आदमी बताया। साथ ही कहा कि एनईए के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन एवं एनईए के स्टाफ को जान मार देगा। यही नहीं आरोपित ने अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। जब उससे उसका नाम और पता पूछा तो फोन कट कर दिया।