आज का शुभ समाचार : नौकरीपेशा लोगों के लिए नोएडा प्राधिकरण बनाएगा 1000 फ्लैट

Community Reporter
2 Min Read

पचास हजार से एक लाख रुपये के बीच वेतन पाने वाले नौकरीपेशा लोगाें के लिए प्राधिकरण 40 लाख में दो बीएचके आवास देगा। पहले चरण में ऐसे करीब 1000 फ्लैट बनाने की योजना है। प्रस्ताव तैयार कर जमीन की तलाश शुरू हो गई है। चुनाव आचार संहिता हटने के बाद प्राधिकरण योजना पर फैसला ले सकता है।

नोएडा प्राधिकरण के सूत्रों के अनुसार, शहर में नौकरीपेशा लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव तैयार कराया गया है। इसमें एक लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों को सीधे तौर पर फायदा होगा जो एक करोड़ रुपये से अधिक के फ्लैट नहीं खरीद सकते। इस आवासीय योजना से अवैध निर्माणों पर भी रोक लगेगी।
अधिकारियों का कहना है कि जमीन की लोकेशन और निर्माण की लागत के आकलन के बाद कीमत मामूली रूप से बढ़ भी सकती हैं, हालांकि फ्लैट को 50 लाख रुपये से कम की कीमत में ही बेचने की योजना पर प्राधिकरण आगे बढ़ेगा।

- Advertisement -
Ad image

प्रस्ताव के मुताबिक, 900 वर्ग फुट में फ्लैट को बनाया जाएगा। इसमें दो बेडरूम, एक हॉल, एक किचन और एक बाथरूम शामिल रहेगा। पूरे डिजाइन को एक छोटे परिवार की जरूरत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा। इन फ्लैट को प्राधिकरण बहुमंजिला निर्माण कर तैयार कर सकता है।

Share This Article
कम्यूनिटी रिपोर्टर आपके इवैंट प्रमोशन ओर सोसाइटी न्यूज़ को प्रकाशित करता है I अपने कॉर्पोरेट सोशल इवैंट की लाइव कवरेज के लिए हमे 9711744045/9654531723 पर व्हाट्सएप करें I हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(रु999) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे