यूपी में जंगलराज की आहट : दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या

NCR Khabar Internet Desk
2 Min Read

यूपी में दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या से इलाके में सनसनी मच गई है। जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के इमरानगंज बाजार में सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे के आसपास अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर सबरहद गांव निवासी पत्रकार एवं भाजपा नेता आशुतोष श्रीवास्तव की निर्मम हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। उधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।आशुतोष एक न्यूज पोर्टल में काम करते थे।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना शाहगंज थाना क्षेत्र के इमरान गंज बाजार की बताई जा रही है।

- Advertisement -
Ad image

आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के पीछे भूमाफियाओं का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा कहा है कि आशुतोष यहां के गो तस्करों और भूमाफियाओं के खिलाफ लगातार खबरे लिख रहे थे।

आशुतोष श्रीवास्तव विगत एक माह पहले ही सीओ शाहगंज और थाना प्रभारी शाहगंज को जरिए पत्र अपने जान व माल की रक्षा के लिए गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया और न ही आशुतोष श्रीवास्तव के प्रार्थना-पत्र पर कोई विचार किया जिसका परिणाम यह है कि दबंग बदमाशो ने आज सोमवार की सुबह दस बजे आशुतोष श्रीवास्तव को गोली मारकर हत्या कर फरार हो गये है।

घटना के बाद पुलिस की लापरवाही एवं पूर्ण कार्यशैली को लेकर शाहगंज के लोगो में जबरदस्त जनाक्रोश है। लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन भी कर रहे है। इधर पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है जिसके चलते जिले के पत्रकार भवन में 12 बजे मीटिंग बुलाई गई है।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है