ऑपरेशन त्रिलोक पुरम की बिसरख ब्लॉक की सीरीज में प्रकाशित सेक्टर 1 के समाचार के बाद हमारे पास कई लोगों ने जानकारियां भेजी हैं । इसके बाद लगता है कि भू माफियाओं के इस खेल को क्या बसपा, क्या सपा, क्या कांग्रेस और क्या बीजेपी सभी ने अपने-अपने समय में भरपूर बढ़ावा दिया है । सच तो यह है कि आज वही भूमाफिया सपा और भाजपा में छुटभैया नेता बनकर अपने पोस्ट सड़कों पर लगाए दिखाई देते हैं ।
ऑपरेशन त्रिलोकपुरम बिसरख ब्लॉक के इस भाग में आज हम बात करेंगे बिसरख से लगे जलपुरा और हल्द्वानी क्षेत्र की । लोगो का दावा है कि जलपुरा और हल्दौनी आने वाले समय में शाहीन बाग और गाजियाबाद के डासना की तरह पूर्णतया मुस्लिम अवैध बस्तियों का केंद्र बन जाएगा ।
रोचक तथ्य यह है कि प्राधिकरण द्वारा जारी मास्टर प्लान और ग्रेटर नोएडा के वन मैप में यह दोनों ही स्थान एग्रीकल्चर लैंड यानी कृषि योग्य भूमि के तौर पर चिन्हित है किंतु जमीनी सच यह है कि यहां भूमाफियाओं ने अवैध मुस्लिम बस्तियों के अलावा 10-10 बीघा में मस्जिद तक खड़ी कर दी हैं यहां मौजूद कई अवैध अस्पताल और स्कूल किस आधार पर चल रहे हैं किसी को नहीं पता ।
जलपुरा के पुराने निवासी एनसीआर खबर से बताया कि यहां इन क्षेत्रों में न सिर्फ मुस्लिम भू माफिया सक्रिय हैं जिनका समाजवादी पार्टी से संबंध है बल्कि कई गुर्जर और त्यागी भू माफिया भी मुसलमानों को ही कॉलोनी काट कर दे रहे हैं इन नेताओं का इन भूमाफियाओं का भाजपा में सीधा संबंध है । गांव के एक व्यक्ति ने कहा कि किसी भी व्यक्ति से आप यह पूछ लीजिए की 1996 से लेकर आज तक यहां अवैध मुस्लिम बस्तियों को बसने वाले नेताओं में प्रमुख नाम कौन से हैं ?
लोगों के अनुसारबीते 5 वर्षों में यहां बसाए गए लगभग 1 लाख मुस्लिम परिवारों के अभी वोट नहीं बने इसलिए यह क्षेत्र बड़े नेताओं प्रशासन और पुलिस की नजर में कम आ पाता है किंतु जैसे ही एक लाख परिवारों के वोट बनेंगे दादरी विधानसभा का डेमोग्राफी समीकरण बदल जाएगा ।
अवैध मुस्लिम बस्तियों में रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों की संख्या को चिन्हित और पहचान पाना मुश्किल है और यही लोग यहां से आसपास के क्षेत्र में छोटे-छोटे कामों को अंजाम भी देते हैं
लोगों के आरोप हैं की भूमाफियाओं के सफा भाजपा से जुड़े होने के कारण प्रशासन अक्सर इन अवैध कॉलोनी पर कार्यवाही करने से बचता है और यहां इस तरीके की अवैध कॉलोनी लगातार बस्ती जाती है ।
क्षेत्र के लोगों की माने तो आने वाले समय में इस क्षेत्र की स्थिति लोन और डासना जैसी हो जाएगी जहां हाल फिलहाल में काफी संख्या में कभी भी समुदाय विशेष के लोग अपनी भावनाओं के आहत होने पर खड़े हो जाते हैं ।
एनसीआर खबर द्वारा पूरे गौतम बुध नगर में भूमाफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन त्रिलोक पुरम शुरू किया गया है। अगर आपके पास भी कोई जानकारी है तो हमे mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेजे ।
हमारी इस मुहिम में अगर आप किसी प्रकार का आर्थिक सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमें 9654531723 के पर यूपीआई या गूगल पे, फोनपे के जरिए सहयोग दे सकते हैं ताकि हम इस शहर को बर्बाद होने से बचा सके और हमारी आने वाली पीढ़ी एक सुव्यवस्थित विकसित शहर में जीवन जी सके ।
संपादक