1988 बैच के आईएएस अफसर मनोज कुमार सिंह यूपी के नए मुख्य सचिव बनाया गया। दुर्गा शंकर मिश्रा को चौथी बार सेवा विस्तार नहीं मिला। सीएम योगी ने दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल खत्म होने पर निर्णय लिया है। मनोज कुमार सिंह मुख्य सचिव और IIDC दोनों होंगे।कल लोकभवन में लेंगे चार्ज।
कौन हैं मनोज कुमार सिंह
वरिष्ठ आईएएस मनोज कुमार सिंह पास मौजूदा समय में कई अहम विभागों की जिम्मेदारी है। शासन की कई योजनाओं को जमीन पर उतारने में उनकी अहम भूमिका रही है। इस समय में उनके पास आईआईडीसी, एपीसी और अपर मुख्य सचिव पंचायती राज, सीईओ यूपीडा जैसे कई अहम पदों की जिम्मेदारी है।
