उत्तर प्रदेश में मिली अभूतपूर्व सफलता के बावजूद जिले में कांग्रेस के दयनीय प्रदर्शन के बाद जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक में जिला अध्यक्ष दीपक चोटीवाला ने तत्काल प्रभाव से सभी कमेटियों को भंग कर दिया हैं। कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही नई कमेटियों का गठन किया जाएगा ।
सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी और कार्यकर्ता को आने वाले विधानसभा चुनावों हेतु अभी से कमर कस कर संघर्ष के लिए तैयार रहना है इसके लिए आने वाले कुछ दिनों में ही संगठन की पुनर्संरचना भी पूर्ण कर ली जाएगी।इसके साथ ही जिले में कांग्रेस पार्टी अगले एक 6 माह तक “हाथ बदलेगा हालात” जनसम्पर्क अभियान भी चलाएगी।
