ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एन जी ने प्राधिकरण में तैनात 6 मुख्य कार्यपालक अधिकारियों के कार्यालय में बड़ा बदलाव कर दिया है । 2 दिन पहले एसआईटी रिपोर्ट लीक के बाद यह माना जा रहा है कि रवि कुमार एनजी नए सिरे से प्राधिकरण के सिस्टम में ऊपर से लेकर नीचे तक बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं
सबसे बड़ा बदलाव अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार सिंह को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के प्रभारी के तौर पर करके किया गया है। इससे पहले उन ग्रेटर नोएडा वेस्ट एरिया के प्रभारी का कार्य अन्नपूर्णा गर्ग देख रही थी । सुनील कुमार सिंह को परियोजना विभाग एक दो और तीन की भी का भी पदभार दिया गया है इसके साथ ही उन्हें आईटी आवासीय संपत्ति संस्थागत नियोजन और भूलेख विभाग का अध्यक्ष भी बनाया गया है ।
वहीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रभारी के तौर पर अब तक पदभार संभाल रही अन्नपूर्णा गर्ग को अब कमर्शियल आईटी उद्यान शहरी सेवा और परिवहन व्यवस्था का कार्यभार सोपा गया है ।
प्राधिकरण के सूत्रों की माने तो अन्नपूर्णा गर्ग लगातार ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समस्याओं पर प्रभावशाली तरीके से कार्य नहीं कर पा रही थी। क्षेत्र में पीकेएस माल द्वारा सर्विस रोड पर बनाए गए अवैध निर्माण से लेकर गोल्डन आई मॉल के सामने ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण तक कई प्रकार के विवाद का हल अब तक नहीं निकल पाया था। तो इटहरा में किसानो के साथ हुई घटना ने भी काफी गलत सन्देश दिया था I
बीते दिनों उनको लेकर चर्चाएं तब भी सामने आई थी जब एक सामाजिक संस्था द्वारा क्षेत्र में श्मशान घाट, सरकारी अस्पताल और स्टेडियम की मांग को लेकर मिलने पर उन्होंने उनसे ही सलाह मांग ली थी इसके बाद प्राधिकरण के ऊपर कई प्रश्न उठे थे लोगों ने पूछा था कि ऐसे मामलों में प्लानिंग की जगह ऐसीईओ समाजसेवी संगठनों से किस तरीके से सुझाव ले सकती है।
वही मेघा रूपम को अब इंडस्ट्री स्वास्थ्य गौशाला के कार्यभार की जगह वित्त सिस्टम बोर्ड बैठक आईआईटीजीएनएल और डीएमआईसी से संबंधित कार्य सौंप गए हैं तो लक्ष्मी वीएस को एच आर स्वास्थ्य विभाग गौशाला और आईजीआरएस की जिम्मेदारी रवि एनजी ने दी है।
आशुतोष द्विवेदी को ग्रुप हाउसिंग नोएडा ग्रेटर नोएडा शिक्षा समिति स्टेट विभाग वर्क सर्किल 5,6 और 8 के साथ ग्रामीण विकास जिला पूर्ति गंगाजल, सीवर और जिम्स का कार्यभार सोप गया है।
सौम्य श्रीवास्तव को भूलेख किसान आबादी नियोजन विधि बिल्डर संस्थागत और इंडस्ट्री विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है इसके बाद आशा की जा रही है कि उनके कार्यकाल में किसानों से जुड़ी समस्याएं अब समाप्त हो जाएंगे।