ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एकमूर्ति स्थित प्राचीन मंदिर पर माँ सीता रसोई की स्थापना के 50 दिन पूर्ण होने पर विशेष भोज का आयोजन हुआ जिसमें विशेष अतिथि के रूप में भाजपा दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा सम्मिलित हुए।
भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष व माँ सीता फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि भदौरिया ने बताया कि आज विशेष रूप से भोज का आयोजन किया गया है और प्रतिदिन इसी प्रकार से माँ सीता रसोई के द्वारा देवजनों को एक समय का भोजन करवाया जाएगा।

आयोजन में बीआरजे पार्टी के जिलाध्यक्ष सचिन पंडित समेत क्षेत्र के कई गणमान्य निवासी सम्मिलित हुए। रसोई के सदस्यों रमन प्रकाश, दिनेश बेनीवाल, प्रमोद श्रीवास्तव, संदीप भदौरिया, मनोज सिंह, सुशील सिंह, ज्योत्स्ना सिंह, प्रतीक, मनोज अग्रवाल, शैलेश, सौरभ, आदि मौजूद रहे।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।