नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बृहस्पतिवार को सेक्टर-12-22 के पास औचक निरीक्षण में नाले की सफाई के बाद फैले कचरे काे नहीं उठाने पर ठेकेदार पर जुर्माने का निर्देश दिया। साथ ही ठेकेदार को काली सूची में डालने को कहा। इसके अलावा यहां के संबंधित स्वास्थ्य निरीक्षक को लिखित में चेतावनी देने के निर्देश दिए।
औसान कंस्ट्रक्शन की ओर से पोकलेन मशीन से कचरे को तली तक नहीं निकाला जा रहा था और नाले के बाहर फैले कचरे को भी प्रतिदिन नहीं उठाया जा रहा था। इसके अलावा सेक्टर-18 अंडरपास से पहले फुट ओवरब्रिज के पास बारिश का पानी ठहरा हुआ पाया गया। निकासी के लिए सड़क की सतह को ऊंचा करने एवं ड्रेनेज पाईप लगाने के निर्देश दिये गये। पुश्ते पर सेक्टर-24 के समीप कुछ झुग्गियों के बच्चे खेलते हुए पाए गए, जिस पर डीजीएम सिविल को उनके परिवारों से वार्ता कर उन बच्चों के दाखिले प्राइमरी स्कूल में कराने के निर्देश दिये गये।