साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा कर 17 साल बाद टी20 ( T20 WC Final 2024 ) वर्ल्ड कप भारत के नाम हो गया है I बारबाडोस में खेले गए फाइनल में पहुंची भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही थीI फाइनल में भारत भी अपना रिकार्ड बरकरार रखा है I
भारत दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बना है। भारत ने पहली बार साल 2007 में ये ट्रॉफी जीती थी। इसी के साथ भारत तीसरी टीम बन गई है जिसने टी20 का खिताब दूसरी बार जीता है। उससे पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के काम कर चुके हैं। भारत ने साल 2013 से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे और 17 साल से चले आ रहे टी20 वर्ल्ड कप के सूखे को खत्म कर दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 176 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया। भारत ने इससे पहले 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। वहीं, भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप जीता है। 13 साल बाद कोई विश्व कप जीता है। 2011 में भारत ने वनडे विश्व कप जीता था।

कोहली ने अपना सर्वश्रेष्ठ फाइनल के लिए बचाकर रखा, विराट ने रोहित की कही इस बात को सच साबित किया
टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में विराट कोहली ने 59 गेंद में 76 रन की पारी खेली। 34 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम को मुश्किल परिस्थिति में विराट की सख्त जरूरत थी और उन्होंने दुनियाभर के अपने फैंस को निराश नहीं किया। उन्होंने भारत को न सिर्फ मुश्किल स्थिति से निकाला, बल्कि भारत को 160 के पार भी पहुंचाया। इतना ही नहीं विराट ने कप्तान रोहित की सेमीफाइनल में कही गई बात को भी सच साबित किया। रोहित ने कहा था कि विराट ने अपना सर्वश्रेष्ठ फाइनल के लिए बचाकर रखा है और सच में विराट ने टी20 विश्व कप 2024 की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी फाइनल में ही खेली।