main newsNCRKhabar DigitalNCRKhabar Exclusiveएनसीआरगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्टजेवर

ऑपरेशन त्रिलोकपुरम में एनसीआर खबर की मुहिम रंग लाई, यूपीएसआईडीसी ने पनाश विला को भेजा आपत्ति का नोटिस

गौतम बुध नगर में अवैध कॉलोनीयों को लेकर एनसीआर खबर, पंचायत 24, और नेक दृष्टि साप्ताहिक द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन त्रिलोकपुरम” की मुहिम अब रंग लाने लगी है। लगभग 2 महीने के अथक प्रयास और सबूत देने के बाद आखिरकार यूपीएसआईडीसी के रीजनल मैनेजर अनिल शर्मा ने तिलपता चौक से लगे 100 बीघा में बना रहे प्रोजेक्ट में अवैध रूप में बन रहे विला पनाशे प्रोजेक्ट्स को नोटिस देकर उससे यूपीएसआईडीसी का नाम हटाने को कहा है।

पत्र में लिखा गया है की प्रोजेक्ट के साथ यूपीएसआईडीसी का नाम लिखने से आम जनमानस में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है । पत्र में आगे लिखा है कि प्रोजेक्ट में यूपीएसआईडीसी लिखने से लोगों को यह भ्रम हो रहा है कि यह प्रोजेक्ट यूपीएसआईडीसी द्वारा बनाया जा रहा है जो कि गलत है आता है बिल्डर प्रोजेक्ट में से यूपीएसआईडीसी का नाम तुरंत हटाए।

img 20240409 wa00169214559298662449338

एनसीआर खबर ने आपको पहले भी बताया है कि बिना रेरा के प्रमाण पत्र के बन रहे इस प्रोजेक्ट की लिए कोई अधिकृत नक्शा तक पास नहीं किया गया है । गुलिस्तानपुर में  यूपीएसआईटी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर बना रहे ऐसे प्रोजेक्ट के लिए नक्शा पास करने का कोई प्रावधान नहीं है । ऐसे में आकर्षक ऑफर के जरिए बिल्डर लोगों को भ्रमित करने में लगे रहते हैं। रोचक तथ्य यह है कि तिलपता चौक से मात्र 200 मीटर की दूरी पर बन रहे इस प्रोजेक्ट पर दादरी विधायक तेजपाल नागर से लेकर प्राधिकरण तक शांत है ।

आपको बता दें इससे पहले भी शाहबेरी में ऐसे ही अवैध निर्माण की झड़ी लग गई थी । बाद में एक अवैध बिल्डिंग के गिरने से कई लोगों की मृत्यु होने के बाद कोर्ट के आदेश पर शाहबेरी में इस तरह के प्रोजेक्ट पर रोक लगाई गई किंतु आज तक उन प्रोजेक्ट्स को भी हटाया नहीं जा सका है । कभी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आबादी के नाम पर प्राधिकरण से लड़कर जमीन वापस लेने वाले शाहबेरी और पतवारी आज अवैध निर्माण में सबसे आगे हैं वहीं ग्रेटर नोएडा में बिसरख, गुलिस्तानपुर , तुस्याना, सूत्याना, वैधपुरा, मिल्क लच्छी समेंत अधिकांश गांवों में भारी पैमाने पर जगह-जगह अवैध कालोनिया काटी जा रही हैं जिन पर प्राधिकरण के अधिकारी फिलहाल शांत है ।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCRKhabar Mobile Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button