सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसी बातें होती हैं जो हंसी मजाक की होती हैं किंतु उनके मायने गहरे होते हैं ऐसा ही एक प्रकरण गौतम बुध नगर से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दावेदार और राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल के साथ हो गया है वह रीजनिंग के एक सवाल में गलत जवाब देकर फेल हो गए हैं । हुआ यह की सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रवि भदोरिया ने रीजनिंग का एक सवाल X प्लेटफार्म पर डालते हुए चैलेंज किया और पूछा कि है दम ?

इस प्रश्न पर सैकड़ो लोगों ने अपने उत्तर दिए ओर इनमें एक उत्तर लोकसभा गौतम बुद्ध नगर से भाजपा प्रत्याशी के दावेदार और राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने भी अपना उत्तर दिया किंतु यह उत्तर गलत था इसके बाद गोपाल कृष्ण अग्रवाल के विरोधियों ने इसको व्हाट्सएप पर घूमांना शुरू कर दिया । हालांकि रीजनिंग के सवाल में फेल होने से क्या उनको भाजपा के लोकसभा की टिकट मिलने में कोई परेशानी आएगी इसका कोई दावा तो नही है किंतु पक्ष और विपक्ष के लोगो को मौका जरूर मिल गया है ।
सही उत्तर क्या है ?
इस प्रश्न का सही उत्तर 31 है । एनसीआर खबर के संपादक आशु भटनागर ने टीम को बताया कि इसको 2 तरीके से हल किया जा सकता है । पहला तरीका आखिर में लिखे गए जोड़ के बीच का अंतर देखने से पता चलता है जिसमें हर नई संख्या चार जोड़कर लिखी जा रही है ऐसे में उसका प्रति उत्तर 31 होता है दूसरा तरीका पहली संख्या को दो बार जोड़ देने से भी यह उत्तर आता है जिसके कारण इसका उत्तर 31 ही बैठता है । उन्होंने कहा इस तरीके के रीजनिंग के सवाल 10th क्लास में शुरू हो जाते हैं और बच्चों को इन प्रश्नों के उत्तर निकालना आने चाहिए उन्होंने रवि भदोरिया को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के समुचित उपयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा की जाने अनजाने ही सही उन्होंने राजनीतिक और व्यापारिक बातों के अलावा इस तरीके की प्रश्नों की शुरुआत कर एक अच्छा प्रयोग किया है ऐसे आने वाली युवा पीढ़ी सोशल मीडिया के जरिए भी पढ़ सकेगी ।