नोएडा प्राधिकरण के महत्वाकांक्षी एनिमल हॉस्पिटल को आवासीय सेक्टर के बीचो-बीच बनाए जाने की घोषणा के साथ ही इसका विरोध भी आरंभ हो गया है। नोएडा सेक्टर 117 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष कोशिंदर यादव ने मीडिया से कहा कि हम जिस जमीन पर काफी समय से बच्चों के लिए पार्क बनाने की मांग कर रहे थे वहां नोएडा प्राधिकरण ने एनिमल हॉस्पिटल की घोषणा करदी है ।
आरोप है कि 400 प्लॉट और 300 फ्लैट वाले इस सेक्टर के बीचो-बीच कोई पार्क नहीं है और यहां के निवासी बच्चों के लिए काफी समय से एक पार्क की मांग कर रहे थे किंतु नोएडा प्राधिकरण ने तथा कथित पशु लॉबी के दबाव में सेक्टर के अंदर एनिमल हॉस्पिटल बनाने की घोषणा कर दी ।

लोगों का आरोप है कि सेक्टर 117 के निवासी पहले ही पास में कब्रिस्तान होने के कारण परेशान है अब एनिमल हॉस्पिटल के नाम पर इस सेक्टर में नई परेशानी नोएडा प्राधिकरण ने खड़ी कर दी है । आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा प्राधिकरण के अफसरों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एनिमल अस्पताल को आवासीय क्षेत्र से दूर स्थानांतरित करने की मांग की और एनिमल हॉस्पिटल को डूब क्षेत्र में या कहीं सेक्टर से बाहर शिफ्ट करने का सुझाव दिया है।
दरअसल आवासीय सेक्टर में एनिमल हॉस्पिटल बनाने के पीछे निवासियों के डर के कई कारण है नोएडा में पहले ही पालतू और आवारा कुत्तों को लेकर पशु तथा कथित पशु प्रेमियों और निवासियों के बीच झगड़े होते रहते हैं। कुत्ता प्रेमी गैंग के लोग समिति और सेक्टर में आवासीय परिसरों के पास फीडिंग पॉइंट बनाकर कुत्तों को खाना खिलाते हैं और उसके बाद वह कुत्ते वहां घूमते हुए बच्चे और बुजुर्गों पर अक्सर हमला कर देते हैं ऐसे में लोगों का डर अब यह है कि एनिमल हॉस्पिटल बनने के बाद शहर भर के कुत्ते यहां ले जाएंगे और उनके चलते सेक्टर का पूरा माहौल खराब हो जाएगा ।