गौतम बुद्ध नगर में इन दिनों चहू और लोग भीषण गर्मी से परेशानहैंI पुरे दिन गर्मी अपने विकराल रूप में लोगो की जान ले रही है तो प्रशसन लोगो को दिन में घर से बाहर निकलने से पहले हीट स्ट्रोक के खतरे से सावधान कर रहा है I मंगल वार को तेज गर्मी से जिले में लगभग १५ लोगो की मृत्यु हो गयी वही पडोसी जिले गाजियाबाद में ये आंकड़ा 30 का है I
लोग गर्मी से परेशान है क्योंकि इसका कारण कारण प्राकर्तिक है I किन्तु गर्मी से छुटकारा पाने के लिए लोग अगर घर पर बैठना चाहते है तो घर पर भी उनको कोई समाधान नहीं मिल रहा है I तेज गर्मी के चलते बढ़ती डिमांड के बाद लोगो को बिजली के कट अब झटके दे रहे है I गौतम बुद्ध नगर की हाई राइज सोसाइटी हो या ग्रामो में बसे वैध कालोनियों और शाहबेरी, पतवारी, चिपियाना बुजुर्ग या डूब क्षेत्र में बसी अवैध कालोनियां सब जगह लोग तेज गर्मी के बाद बिजली ना आने से परेशान है I
समस्या ये है कि दिन में किसी तरह काम चला भी लें तो रात काटनी मुश्किल हो रही है I लोगो का कहना है कि ग्राम हो या नगरीय सोसाइटी में रहने वाले लोग, दोनों ही बिजली की ट्रिपिंग और पॉवर कट से परेशान है I उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री एके शर्मा लगातार दावे कर रहे है कि उनके पास बिजली पर्याप्त मात्र में हैं किन्तु इसका वितरण करने वाली कम्पनी फिर क्यूँ फ़ैल हो रही है I क्या निजी कम्पनियों को वितरण का कार्यभार देने के बाबजूद वयवस्था वहीं की वहीं हैं I
निजी कम्पनी के एक अधिकारी ने कहा कि समस्या ऐसी कम्पनियों में काम करने वाले लोगो की ही है I सरकारी तंत्र में जहाँ लोग भ्रष्टाचारी थे वहीं इन कम्पनियों में तंत्र को अधिक से अधिक लाभ कमाने की है I दोनों ही तंत्र लोगो के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी नहीं निभा पाते है I हालात ये है कि कई अधिकारी खुद सारी सारी रात अँधेरे में रह रहे है क्योंकि उनको भी रहना तो महानगर में ही है I
वहीं इन सब पर नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर और जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह की चुप्पी भी इन दिनों लोगो को परेशान कर रही है I तीनों ही जनप्रतिनिधि बीते 2 माह से चली आ रही इस समस्या पर कुछ बोलने को तैयार नहीं और ना ही कुछ करने को तत्पर दिखाई दे रहे है I ऐसे में क्या बिजली कम्पनियां , जन प्रतिनिधि और गर्मी से त्रस्त लोगो के पास अंतिम सहारा भगवान ही है I जब तक बारिश ना हो इन सब समस्यायों से कोई मुक्ति नहीं मिलेगी I इन सब प्रश्नों का उत्तर खोने की जघह बस एक ही बात लोगो के मन में है, हाय गर्मी, हाय बिजली, हाय हाय भाजपा सरकार