कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दर्ज केस के मामले में कर्नाटक पुलिस गुरुवार को नोएडा पहुंची। कर्नाटक पुलिस ने सेक्टर-55 निवासी यू-ट्यूबर अजीत भारती को नोटिस देकर सात दिनों के भीतर हाई ग्राउंड थाने में पेश होने के लिए कहा है।
एफआईआर कर्नाटक कांग्रेस के नेता बीके बोपन्ना की बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में शिकायत पर दर्ज की गई थी। बोपन्ना ने आरोप लगाया कि भारती ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि राहुल गांधी अयोध्या में नए खुले राम मंदिर के स्थान पर बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण की योजना बना रहे थे । कर्नाटक पुलिस द्वारा उन्हें नोटिस दिए जाने के बारे में बोलते हुए, यूट्यूबर अजीत भारती ने कहा कि नोटिस में कहा गया है कि 7 दिनों के भीतर उन्हें बेंगलुरु के एक निश्चित पुलिस स्टेशन में जाना है और जांच में सहयोग करना है। उन्होंने कहा कि अगर अदालत उन्हें 7 दिनों के भीतर राहत नहीं देती है, तो वह जाकर जांच में शामिल होंगे।
अजीत भारती ने बताया कि दो-तीन दिन पहले मेरे खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। उसके बाद अचानक से कर्नाटक पुलिस मेरे घर आती है। मेरे घर पर घंटी बजाते हैं और जब मैं बाहर आता हूं तो कहते हैं कि हम कर्नाटक के बेंगलुरू से आए हैं, आपसे कुछ बात करनी है।
मैंने पूछा क्या बात करनी है तो पुलिसवालों ने कहा कि आपको एक नोटिस देना है। मैंने कहा कि इसकी एक प्रक्रिया होती है, आप स्थानीय थाने को जानकारी दीजिए। स्थानीय थाने की मौजूदगी में ही मैं किसी भी तरह की बात करूंगा। वो मुझसे ही पूछने लगते हैं कि स्थानीय थाना कौन सा है यहां। मैंने कहा कि यह आपको जानकारी होनी चाहिए कि स्थानीय थाना कौन सा है और कहां है। इसके बाद उन्हें समझ गया कि यह आदमी नीचे आएगा नहीं। इसके बाद ये लोग खुद ही सामने सड़क पर तकरीबन आधे घंटे तक खड़े रहे। तबतक मैंने स्थानीय पुलिस से पूछा कि क्या आपको जानकारी है कि बेंगलुरू की पुलिस यहां आई है, मुझे नहीं लग रहा है कि इनकी मंशा सही है।