दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
main newsएनसीआरदिल्ली

3 राज्यों में जीत के साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ने खींची लकीर, ‘…2024 की हैट्रिक की गारंटी है’

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तीन राज्यों में बंपर जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ता और नेता बेहद उत्साहित हैं। इस बीच पीएम मोदी भी भाजपा मुख्यालय पहुंचे बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी ने कहा, ‘भाजपा के कार्यकर्ताओं पर जिम्मेदारी और बढ़ गई है। क्योंकि नकारात्मक शक्तियां अब तेजी से एकजुट होने का प्रयास कर रही हैं। समाज में खाई पैदा करने वाले अब नए मौके तलाशेंगे। हमें उनसे मुकाबला भी करना है। उनका जवाब भी देना है। लेकिन उससे भी बढ़कर हमें जनता की रीढ़ को बनाए रखना है। कुछ लोग तो कह रहे हैं कि आज की हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दे दी हैI आज के जनादेश ने यह भी साबित किया है कि भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद को लेकर देश के भीतर जीरो टॉलरेंस बन रही हैI

उन्होंने कहा कि इस चुनाव परिणाम की गूंज एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं रहेगी, इन परिणामों की गूंज दूर तक जाएगी. पूरी दुनिया में इन परिणामों की गूंज सुनाई देगी. दुनिया के भरोसे को और मजबूती देगी. दुनियाभर के निवेशकों को भी नया विश्वास देगाI

Advertisement
Yatharth Two New Hospital Digital Ad 900 X 900 PX 1

‘सुशासन की राजनीति का नया मॉडल’

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “आजादी के अमृतकाल में जो विकसित भारत का जो संकल्प लिया है, जनता का समर्थन मिल रहा है भारत की जनता पूर्ण बहुमत के लिए सोच समझकर वोट कर रही है. बीजेपी ने सेवा और सुशासन की राजनीति का नया मॉडल देश के सामने लाया है”

Advertisement
NCR Subscriptions

इंडिया गठबंधन पर पीएम मोदी का वार

पीएम मोदी ने कहा, ”देश की जनता ने साफ-साफ संदेश दे दिया है. ऐसे लोग जो भांति भांति के तर्कों से भ्रष्टाचारियों को कवच देते हैं, ऐसे लोग जो जांच एजेंसियों को बदनाम करने में दिन रात जुटे हुए हैं, वो समझ लें कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का भी जनसमर्थन है.”

‘घमंडिया गठबंधन के लिए सबक’

उन्होंने कहा, ”चुनाव नतीजे कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन के लिए भी बहुत बड़ा सबक है, सबक ये है कि सिर्फ कुछ परिवारवादियों के एक साथ मंच पर आने से फोटो कितनी अच्छी निकल जाए, देश का भरोसा नहीं जीता जाता है. देश की जनता का दिल जीतने के लिए राष्ट्र सेवा का जज्बा होना चाहिए. घमंडिया गठबंधन में रत्ती भर भी वो नजर नहीं आता है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाजपा मुख्यालय पहुंचने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा जब भी कोई चुनाव लड़ती है चाहे राज्य का चुनाव हो या देश का चुनाव हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा नेतृत्व को संभाला है और उस चैलेंज को स्वीकार किया है। इस चुनाव के नतीजों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि देश ने समझ लिया है कि अगर कोई गांव को कोई मजबूती दे सकता है तो वह PM नरेंद्र मोदी हैं। इन नतीजों ने संदेश दिया है कि गरीब, पिछड़े, अनुसूचित जाति, जनजाति को कोई सम्मान दे सकता है तो वह प्रधानमंत्री मोदी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button