यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह को मिला छह महीने का सेवा विस्तार

NCRKhabar Mobile Desk
2 Min Read

यूपी सरकार ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह को एक बार फिर से छह महीने का सेवा विस्तार दिया गया है। सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ.अरुणवीर सिंह का कार्यकाल 31 जुलाई तक था। डॉ.अरुणवीर सिंह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के भी सीईओ हैं।

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image

पूर्व आईएएस डॉ. अरुणवीर सिंह को योगी आदित्यनाथ सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और इंटरनेशनल फिल्म सिटी के ड्रीम प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दी गयी है । प्रदेश सरकार नोएडा में 1000 एकड़ में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाने की तैयारी कर रही हैI इस प्लान के अनुसार 780 एकड़ भूभाग स्टूडियो स्थापित करने और अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा। जबकि 280 एकड़ भूमि कमर्शियल एक्टिविटीज के लिए उपलब्ध कराई जानी है।

- Advertisement -
Ad image

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास इंटरनेशनल फिल्म सिटी बनाने के लिए 2 दिन पहले ही यूपी सरकार और बोनी कपूर और आशीष भूटानी के बीच करार हुआ है । छह माह का सेवा विस्तार पाने वाले आईएएस अरुण वीर सिंह इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं। सरकार को उम्मीद है कि उनके रहते इस योजना को पंख लगेंगे।

विस्तार से कई अधिकारियों के मुंह लटके

जानकारी के अनुसार लीजबैक सीट प्रकरण में रिपोर्ट लीक करवाने वाले कर्मचारियों को डॉ अरुणवीर सिंह की सेवा विस्तार से बड़ा झटका लग सकता है । अरुण वीर सिंह ने बीते दिनों रिपोर्ट लीक होने के बाद उसको प्रशासन को भेजने से मना कर दिया था और उसकी सूचना ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को भी दे दी थी।

- Advertisement -
Ad image

आपको बता दें इसमें कंप्यूटर विभाग के दो कर्मचारियों के अनुसार अलावा कुछ बड़े अधिकारियों की भी भूमिका बताई गई थी ।  माना जा रहा था कि यह सभी अधिकारी और कर्मचारी यह चाह रहे थे कि अगर डा अरुणवीर सिंह को विस्तार नहीं मिलेगा तो लीज बैक की रिपोर्ट प्रकरण में उनकी जान बच सकती है किंतु अब खेल पलट गया है।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है