शनिवार को पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ” व “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर वृक्षारोपण अभियान में  लगे सभी प्राधिकरण, नेता और निवासी 

NCRKhabar Mobile Desk
4 Min Read

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश भर में 36.50 करोड़ पौधारोपण के क्रम में जनपद गौतम बुद्ध नगर हेतु निर्धारित किए गए लक्ष्य 1076407 को पूर्ण करने के उद्देश्य से नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव, संस्कृति एवं पर्यटन उत्तर प्रदेश शासन मुकेश कुमार मेश्राम व जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में “पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ” व “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर आधारित वृक्षारोपण कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप में मनाया गया।

जनपद के सांसद डॉ महेश शर्मा, पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन दुर्गा शंकर मिश्र, महानिदेशक वन एवं विशेष सचिव पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन भारत सरकार जितेंद्र कुमार, नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव, संस्कृति एवं पर्यटन उत्तर प्रदेश शासन मुकेश कुमार मेश्रामव जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा , इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ फारेस्ट रमेश पांडे द्वारा सेक्टर 136 ग्रीन बेल्ट नोएडा में पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलित व पौधारोपण कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही उनके द्वारा इस अवसर हरीशंकरी की भी स्थापना की गई।

- Advertisement -
Ad image

वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र प्रभागीय वन अधिकारी पीके श्रीवास्तव, अन्य अधिकारी गण, गांधी स्मारक स्कूल के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट, एच0डी0 बैंक के अधिकारी, एन0जी0ओ0 हार्डफलनेस तथा जन सामान्य द्वारा भी पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जनपद वासियों से अपील की गई कि वृक्षारोपण कार्यक्रम को बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर अपने आसपास के पर्यावरण को और अधिक स्वच्छ बनाएं। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में कृषकों की बहुत ही अहम भूमिका है, इसलिए कृषक नोडल विभाग से निशुल्क पौधे प्राप्त कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज करायें।

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह द्वारा यूपीएसआईडीसी साइट 5, ग्रेटर नोएडा में पीपल का पौधा रोपित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, लघु उद्योग भारती के अधिकारी/कर्मचारी, अमीचंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति द्वारा भी पौधारोपित किया गया।

दादरी विधायक दादरी तेजपाल सिंह नगर द्वारा राजनपुर के पास एन एच आई में आवले का पौधा रोपित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें सीआईएसएफ अधिकारियों तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी, एनटीपीसी एवं स्टाफ के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

एमएलसी श्री चंद शर्मा द्वारा ग्राम बिसाहडा की ग्राम समाज की भूमि पर आवले का तथा जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी द्वारा सूरजपुर वेटलैंड में पौधा रोपित किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण में पिलखान के पौधे का रोपण, सहकारिता विभाग, आयुष होम्योपैथिक विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, उद्योग केंद्र तथा अन्य विभागों के अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने कार्यालय परिसरों में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया।

डीएफओ प्रमोद कुमार ने बताया कि जनपद में निर्धारित लक्ष्य 1076407 के सापेक्ष कुल 1127806 पौधे 1061 स्थान पर रोपित किए गए, जो कि निर्धारित लक्ष्य का लगभग 105 प्रतिशत है।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है