लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सीटों पर विजय पाने के बाद अब बीजेपी का लक्ष्य दिल्ली विधानसभा की विजय है। इसके लिए मिशन दिल्ली विधानसभा चुनावी विजय की तैयारी को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की बैठक हुई। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का संकल्प लिया गया और कार्यकर्ताओं को चुनावी मिशन मोड में रहने का निर्देश दिया गया। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कार्यकर्ताओं की जमकर हौसलाअफजाई की गई। इस बैठक का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया। इस दौरान दिल्ली की सभी सीटों से जीत कर लोकसभा में आए पार्टी सांसद, पदाधिकारी और वार्ड से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक के दौरान अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से कहा गया कि वो लोगों के बीच जाकर केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों और लोक कल्याणकारी योजनाओं को गिनवाएं तथा दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की विफलताओं के बारे में बताएं।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया है। भाजपा ने सभी सात लोकसभा सीटें जीती हैं। दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल की भ्रष्ट सरकार से मुक्ति चाहती है। कौन सा सीएम जेल से सरकार चलाता है। भाजपा पिछले 26 सालों से दिल्ली की सत्ता में नहीं है। अब इस वनवास को विधानसभा चुनाव में खत्म करेंगे।
बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मैं समझता हूं कि यह विजय देशवासियों की आशा अपेक्षा को फिर एक बार उजागर करता है। पीयूष गोयल ने इशारों ही इशारों में कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी हमला बोला। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बालक बुद्धि वाले नेता को यह समझ में नहीं आ रहा है कि देश की जनता ने उन्हें नकार दिया है। आज बीजेपी पूरे दक्षिण भारत की सबसे बड़ी पार्टी है. बीजेपी ने हाल के चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में स्वीप किया है. मोदी जी के तीसरे टर्म में तीन गुना अधिक काम करना है।