क्या आप बड़ा ब्रांड देखकर ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए खाना मांगने की शौकीन है, तो जरा सावधान क्योंकि अब बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट भी खराब निकलने लगे हैं । ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के गौड़ सिटी स्थित हल्दीराम स्वीट्स के यहां से ऐस सिटी के रहने वाले विवेक श्रीवास्तव ने रसमलाई समेत कई चीजों का आर्डर ऑनलाइन एप्लीकेशन जोमैटो से किया।
ऑर्डर के बाद जिला पर्यावरण समिति के सदस्य और नवरत्न फाउंडेशन के उपाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने जिला खाद्य इंस्पेक्टर को शिकायत में कहा कि हल्दीराम के यहां से आई रसमलाई एकदम बदबूदार थी और उसमें एक बाइट भी खाया हुआ था । पीड़ित ने अपनी शिकायत में हल्दीराम के खिलाफ कार्यवाही करने की प्रार्थना भी की है

एनसीआर खबर इस प्रकरण पर जिला फूड इंस्पेक्टर और गौर सिटी स्थित हल्दीराम स्वीट्स दोनों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है इस मामले में कार्यवाही और खराब मिठाई को लेकर हल्दीराम का जो भी पक्ष होगा उसको जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा