उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की करारी हार के बाद जहां एक तरफ समीक्षा बैठक में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के को अति आत्मविश्वास से बचने की सलाह दी वहीं अब सरकार के तौर पर उन्होंने अपने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि नोएडा/ग्रेटर नोएडा में बिल्डर-बायर्स के बीच समस्याओं का समाधान तेजी के साथ किया जाए। हमें हर एक बायर के हितों की सुरक्षा करनी है। बायर को उसके फ्लैट की रजिस्ट्री समय से मिलनी चाहिए। इसके लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद यह समझ जा रहा है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जल्द ही रजिस्ट्री को लेकर बड़ी घोषणा कर सकता है। आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में फ्लैट रजिस्ट्री एक बहुत बड़ा मुद्दा है और इसको लेकर लगातार लोग आंदोलन करते रहे हैं इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी आवाज मुख्यमंत्री तक पहुंचाते रहे हैं ।
ऐसे में मुख्यमंत्री के इस नई घोषणा के बाद एक बार फिर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाईराइज सोसाइटी में फ्लैट रजिस्ट्री की मांग को लेकर मायूस बैठे बायर्स के सपने क्या हकीकत में बदल जाएंगे? क्या प्राधिकरण अगले कुछ महीनो में दशकों से चली आ रही फ्लैट बायर्स की समस्याओं को का समाधान कर देगा? ये आने वाले दिन ही बताएंगे ।