गौतम बुध नगर में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से विवादों के घेरे में आ गई हैI दरअसल रविवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से राष्ट्रवादियों को शुभकामना और अभिनंदन के नाम पर पूरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बैनर पोस्टर्स पाट दिए गए। इन बैनर पोस्टर में दादरी विधायक तेजपाल नगर लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा के अलावा गौतम बुद्ध नगर जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी और भाजपा के स्थानीय नेता सुनील खारी के फोटो लगाए गए हैं। यहां तक किसी को कोई एतराज नहीं है और किसी को होना भी नही चाहिए। त्योहारों का मौसम आने पर इस तरीके के शुभकामनाओं के फोटो अक्सर राजनेता शहर भर में लगाते हैं ।किंतु इस बैनर के नीचे एक मिठाई की दुकान बीकानेर वाला का नाम लिखा हुआ था I
ऐसे में जैसे ही लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के शुभकामना बैनर्स के साथ एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान के नाम को लिखा देखा तो लोगों के प्रश्न उठने लगे कि क्या भाजपा अब व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को अपने बैनर्स के साथ विज्ञापन की तरह प्रयोग कर रही है या फिर भारतीय जनता पार्टी के पूरे शहर भर में लगे इन पोस्टर्स के जरिए धन पशुओं को फायदा पहुंचाया जा रहा है ।
शहर के एक वरिष्ठ समाजसेवी ने बताया कि भाजपा ने इस तरीके से राजनीतिक विज्ञापन के नीचे किसी व्यवसायिक विज्ञापन का नाम लगाकर एक नई तरीके की प्रचार की राजनीति शुरू कर दी है । दरअसल शहर भर में खम्बो पर अगर पर इस तरीके के अवैध व्यवसायिक विज्ञापन अगर लगाए जाते हैं तो इन व्यवसायिक गतिविधियों वाले विज्ञापन पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ₹50000 से 5 लाख तक की पेनल्टी लगाता है लेकिन राजनीतिक विज्ञापनों को इससे छूट मिल जाती है। ऐसे में राजनीतिक विज्ञापन के नीचे व्यवसायिक विज्ञापन को जोड़कर लगाने से एक तरफ जहां ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को राजस्व का नुकसान हुआ है वही भाजपा के नेताओं ने राजनीति की सुचित्रा की मर्यादाओं को भी भंग कर दिया है।
लोगों को कहना है कि ग्रेटर नोएडा में हुए इस तरीके के गलत प्रयोग पर अगर प्राधिकरण ने अगर सख्त कार्यवाही नही की तो ये आगे जाकर राजनेताओं द्वारा वसूली को एक नया साधन मिल जाएगा । सत्तारूढ़ दल द्वारा इस तरीके की गलत परंपरा को शुरू करना सत्तारूढ़ पर भी प्रश्न खड़े करेगा ।
एनसीआर खबर इस पूरे प्रकरण को लेकर इसमें मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों से बात करने की कोशिश कर रहा है और जैसे ही उनसे इस मामले को लेकर कोई जवाब आएगा वह अपने पाठकों को जरूर बताएगा ।