डीएम के नेतृत्व में जनपद में धूमधाम से मनाया जा रहा है राष्ट्रीय पर्व 78वां स्वतंत्रता दिवस

superadminncrkhabar
1 Min Read

जनपद में राष्ट्रीय पर्व 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल विभाग द्वारा बालक एवं बालिका वर्ग में 5 किलोमीटर एवं 3 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image

मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उपनिदेशक खेल मुंद्रिका तिवारी द्वारा ध्वजारोहण एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्यराज ने प्रतियोगिता में उपस्थित सभी खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराएं।

उपक्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि आज दौड़ प्रतियोगिता में लगभग 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जूडो कोच परवेज अली, कबड्डी कोच सुमित नागर, बॉक्सिंग कोच ज्योति नागर एवं नेटबॉल कोच शिलांकूर उपस्थित रहे।

Share This Article