नोएडा में अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। अब तक करीब छह लाख वर्गमीटर जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराया जा चुका है। ताजा मामले में नोएडा अथॉरिटी की टीम ने पांच प्रतिशत विकसित भूखंड पर बनी अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया है।
जमीन की कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये आंकी गई है। कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों की ओर से इसका विरोध किया गया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल व अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों केा शांत कराया और समझाकर वापस भेज दिया।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।