बारिश में नहा रही आर्किटेक्ट से छेड़खानी करने के मामले में थाना सेक्टर 49 पुलिस ने कथित भाजपा नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी बरोला निवासी चमन चौहान के कथित तौर पर भाजपा नेता पता चलने पर अखबारों में खूब समाचार छपा। लेकिन अखबारों में छपने के बाद भाजपा जिला इकाई की ओर से सफाई दी गई है।
नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने एनसीआर खबर को फोन पर बताया कि आरोपी चमन चौहान से भाजपा का कोई सदस्य संबंध नहीं है ना ही वह किसी पद पर है । किंतु यह पूछने पर की क्या वह कुछ वर्ष पूर्व भाजपा का नेता रहा है भाजपा महानगर अध्यक्ष कुछ सीधा जवाब नहीं दे सके इसके साथ ही एनसीआर खबर में जब पूछा कि क्या बीजेपी छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में फंसने पर भाजपा नेता से पीछा छुड़ा रही है तब भी महानगर अध्यक्ष कोई जवाब नहीं दे सके।
ऐसे में बड़ा प्रश्न यह है कि अगर चमन चौहान के बारे में दावा किया जा रहा है कि वह कथित तौर पर भाजपा का नेता है तो फिर नगर भाजपा इस आरोपी के साथ अपने संबंध क्यों मन कर रही है और या फिर भाजपा हमेशा की तरह आरोपियों से संबंध न बताकर अपने आप को पाक साफ बताने की कोशिश कर रही है ।जबकि
इस प्रकरण पर विपक्ष के नेताओं ने छेड़छाड़ के आरोपी की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की मांग की है । विपक्ष में आरोप लगाया कि अगर यह आरोपी किसी भी तरीके से विपक्षी दलों से जुड़ा होता तो अब तक बाबा का बुलडोजर वहां पहुंच चुका होता किंतु भाजपा से जुड़े होने के कारण सिर्फ सफाई दी जा रही है और कुछ नहीं हो रहा है।