गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट के उपचुनाव की तैयारियों को लेकर 23 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शुक्रवार को गाजियाबाद आ रहे है I यहाँ वो हिंदी भवन में बैठक करेंगे। बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बृजेश सिंह , कपिलदेव अग्रवाल , नरेंद्र कश्यप, सुनील शर्मा के साथ सांसद अतुल गर्ग, महापौर सुनीता दयाल की प्रमुख रूप से उपस्थिति रहेगी।
भाजपा संगठन द्वारा बैठक को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। संगठन के अनुसार में उपचुनाव की तैयारियों में जुटे सभी मंडल अध्यक्ष, सभी मंडल प्रभारी, महानगर के प्रभारी, सभी शक्ति केंद्र के संयोजक, वार्ड के प्रवासी सहित 250 से अधिक भाजपा नेताओं को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे। गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने एनसीआर खबर को बताया कि शहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारियों के संबंध में बैठक करने 23 अगस्त को मुख्यमंत्री गाजियाबाद आएंगे, कार्यक्रम फाइनल हो गया है। बैठक को लेकर पार्टी की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है।