गौतम बुध नगर लोकसभा सीट से सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के टिकट काटे जाने या फिर किसी नए नाम को लेकर भाजपा संगठन में क्या कोई नई गाइडलाइन आ गई है ? बिसरख मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष मुकेश चौहान को बनाए जाने के धन्यवाद पोस्टर्स को देखकर तो ऐसा ही लगता है । रोचक तथ्य यह है कि पोस्टर के आने के लगभग 12 घंटे बाद भी नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष और उनके साथ लगे महामंत्री जितेंद्र सेन जीतू ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है । यद्यपि पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया और उपाध्यक्ष डीके जायसवाल ने इस पर आपत्ति जताते हुए जरूर प्रश्न पूछे हैं ।
भाजपा नेता रतिपाल नागर ने डाला पोस्टर, बिसरख मंडल अध्यक्ष ने साधी चुप्पी
जानकारी के अनुसार इन दिनों गौतम बुद्ध नगर के बिसरख मंडल में नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश चौहान को अध्यक्ष बनाए जाने पर धन्यवाद देने वाले पोस्टर्स सोशल मीडिया और तमाम सड़कों पर लगाए जा रहे हैं इन सभी पोस्टर का फॉर्मेट एक जैसा है । कहा तो यह भी जा रहा है कि जो लोग ऐसे पोस्टर्स लग रहे हैं उनको ही नई मंडल कार्यकारिणी में जगह दी जाएगी ऐसे में भाजपा नेता रतिपाल नागर में बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया जिसमें भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को मुकेश चौहान को मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर धन्यवाद दिया गया है ।
इस पोस्टर में महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि पूरे जिले के सभी नेताओं के फोटोग्राफ्स इसमें लगाए गए किंतु डॉक्टर महेश शर्मा का फोटो इसमें गायब है जिसके बाद पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया ने इस पर आपत्ति जारी करते हुए इसे गलत कहा और उपाध्यक्ष डीके जायसवाल ने भी इसे ठीक नहीं बताया किंतु वर्तमान में मंडल को संभाल रहे नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष मुकेश चौहान की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई । यही नहीं उनके साथ बढ़-चलकर भाग ले रहे महामंत्री जितेंद्र सेन जीतू भी इस पर चुप्पी साधे दिखे हैं।
इसके बाद प्रश्न यह उठने शुरू हुए कि क्या डॉक्टर महेश शर्मा के टिकट काटे जाने को लेकर कोई नई सूचना संगठन में आई है जिसके बाद संगठन से जुड़े लोग अब डॉक्टर महेश शर्मा के फोटो को लगाने से किनारा करने लगे हैं । क्योंकि संगठन में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि अगर किसी बड़े नेता के बारे में कोई इस तरीके की सूचना आती है तो सबसे पहले उनके खास समझे वाले जाने वाले नेता उनका फोटो अपने पोस्टर से हटाना शुरू कर देते हैं। ऐसे में बड़ा प्रश्न यही है कि क्या टिकट की लड़ाई की गोलबंदी में नए पक्ष और विपक्ष स्पष्ट होने लगे हैं नेताओं को लेकर प्रतिबद्धता अब खुलेआम सामने आने लगी हैं।

इस प्रकरण को लेकर देर रात एनसीआर खबर ने रति पाल नागर से बात करने की कोशिश की किंतु उनका फोन उपलब्ध नहीं हुआ । एनसीआर खबर इस मामले को लेकर बिसरख मंडल अध्यक्ष मुकेश चौहान और जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी से भी बात करने की कोशिश कर रहा है जल्दी ही उनके पक्ष को भी प्रकाशित किया जाएगा