गाजियाबाद जिले के सिहानी गेट थाने के सामने फ्लाईओवर पर गुरुवार को एक दुखद दुर्घटना का समाचार है । जानकारी के अनुसार कार चला रहे 52 वर्षीय योगेश कुमार को अचानक हार्ट अटैक आया, जिससे वे अचेत हो गए। अचेत होने के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर की रेलिंग से टकरा गई।
दुर्घटना के दौरान योगेश की कार की चपेट में शालीमार गार्डन निवासी राहुल कुमार घायल हो गए। इस टक्कर से राहुल की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक योगेश कुमार को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल बाइक सवार का उपचार जारी है।