main newsएनसीआरगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नॉएडाजेवर

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा में ‘‘संवर्धन एवं दवा संवेदनशीलता परीक्षण-टी0बी0 लैब‘‘ का लोकार्पण

प्रदेश के माननीय उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा में ‘‘संवर्धन एवं दवा संवेदनशीलता परीक्षण-टी0बी0 लैब‘‘ का लोकार्पण किया गया। इसके उपरान्त राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिम्स में चल रही यू0पी0 स्टेट टॉस्क फोर्स की समीक्षा बैठक को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा एवं दादरी विधायक तेजपाल नागर भी उपस्थित रहे।


जिम्स के निदेशक डा0 सौरभ श्रीवास्तव ने पौधा भेंट कर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का स्वागत किया। इसके उपरान्त जिम्स निदेशक कार्यालय में पदाधिकारियों व अतिथियों के साथ बैठक की। बैठक में उप मुख्यमंत्री ने सांसद महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर के साथ निदेशक डा0 सौरभ श्रीवास्तव, वित अधिकारी, श्री नीरज कुमार, डीन डा0 रंजना वर्मा, डा0 अनुराग श्रीवास्तव, डा0 पी0एस0 मित्तल के साथ वार्ता की इस दौरान चाइल्ड पी0जी0आई0 के निदेशक डा0 ए0के0 सिंह, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविन्द्र सिन्हा भी मौजूद रहे।

उप मुख्यमंत्री द्वारा बैठक में निर्देशित किया गया कि मरीजों व उनके तीमारदारों के साथ विनम्रता से पेश आया जाये जिससे संस्थान पर मरीजों के भरोसे के साथ ही मरीजों की संख्या भी बढेगी। इसके साथ ही निदेशक द्वारा संस्थान को एस.जी.पी.जी.आई. और एम्स के समक्षक बनाये जाने के अनुरोध पर हर सम्भव मदद करने का आश्वासन देते हुए शीघ्र ही प्रस्ताव भेजे जाने का कहा।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सांसद महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर, निदेशक डा0 सौरभ श्रीवास्तव, डीन डा0 रंजना वर्मा ने संयुक्त रूप से का फीता काटकर ‘‘संवर्धन एवं दवा संवेदनशीलता परीक्षण-टी0बी0 लैब का लोकार्पण किया गया।

img 20240813 wa00098579830922694928986

उप मुख्यमंत्री ने जिम्स में चल रही यू0पी0 स्टेट टॉस्क फोर्स की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए टॉस्क फोर्स के सदस्यों को टी0बी0 खात्में के बारे में सुझाव दिये और किये जा रहे कार्यांे की सराहना की। एक बार फिर उप मुख्यमंत्री जी ने जिम्स निदेशक को इस बात का भी भरोसा दिलाया जिम्स को उच्च स्तर का संस्थान के रूप में विकसित करने में शासन का पूर्ण सहयोग मिलेगा। उन्होंने अपर निदेशक एवं राज्य टी0बी0 अधिकारी डा0 शैलेन्द्र भटनागर, यू0पी0 स्टेट टॉस्क फोर्स के अध्यक्ष एवं के.जी.एम.यू. के श्वसन रोग विभागाध्यक्ष डा. सूर्यकॉत, यू0पी0 स्टेट टॉस्क फोर्स के उपाध्यक्ष डा0 अनुराग श्रीवास्तव आदि को सम्मानित किया।

देश से टीबी बीमारी के खात्में एवं रोकथाम हेतु केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में ‘‘संवर्धन एवं दवा संवेदनशीलता परीक्षण-टी0बी0 लैब की स्थापना की गयी है। जिसका लोकार्पण दिनांक 12 अगस्त 2024 को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस लैब की स्थापना से गौतमबुद्ध नगर एवं आस-पास के जिलों के लोगों की टी0बी0 बीमारी सम्बंधी समस्त प्रकार की जॉच की सुविधा जिम्स में मिल सकेगी, जो कि पहले आगरा या अलीगढ में होती थी।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCRKhabar Mobile Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button