बरसों पहले एक गाना आया था बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है ऐसे ही नोएडा वीडियो के लिए बारिश पड़ने से भी ज्यादा सुखद खबर यह है की शहर में अपनी समस्याओं के लिए खोजे जा रहे विधायक पंकज सिंह आज स्वयं बिजली वालों से मिले।
जानकारी के अनुसार अधिकारियों के साथ बैठक में विधायक ने जिस तरह शहर में बिजली की जर्जर हालत है उसमें सुधार की तैयारी साथ ही अधिक लोड वाले सेक्टरों में कैसे ट्रांसफार्मर बढ़ाए जाए को लेकर आधिकारियों से चर्चा की ।
दावा है कि प्रमुख रूप से बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाने, गांवों, आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों में पुराने और जर्जर बिजली के खंभों तथा तारों को बदलने पर जोर दिया गया। साथ ही, जहां बिजली की मांग अधिक है, वहां ट्रांसफॉर्मरों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया। विधायक पंकज सिंह ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि वे इन समस्याओं के समाधान के लिए जल्द से जल्द एक विस्तृत योजना तैयार करें और उसे क्रियान्वित करना शुरू करें।
इसके साथ ही नई कॉलोनियों में विद्युतीकरण की योजना भी चर्चा का एक प्रमुख विषय रहा। इस मुद्दे पर लोगों का प्रश्न यह है की नोएडा में प्राधिकरण अगर कोई भी नई कॉलोनी या सोसाइटी बनाता है तो उसके लिए बिजली का प्रावधान पहले से किए जाते हैं और तभी उसको ओसी, सीसी मिलता है तो फिर विधायक जी कौन सी नई कालोनियो को बिजली के प्रावधान करने की चर्चा कर रहे थे, क्या वह अवैध कॉलोनी को बिजली नियमित करने की बात कर रहे हैं या फिर डूब क्षेत्र में बसी कच्ची कॉलोनीयों पर बिजली की बात कर रहे हैं ।
अब इस बैठक के बाद चर्चा शहर में विधायक की समस्याओं सुलझने से ज्यादा विधायक के आने की हो रही है ।