एनसीआरगौतम बुद्ध नगरनोएडा

राग बैरागी: नोएडा सेक्टर 11 आरडब्ल्यूए में महिला अध्यक्ष को हटाने के लिए मध्यावधि चुनाव

राजेश बैरागी । बहुमत से चलने को अभिशप्त लोकतंत्र में महिलाओं का स्थान कहां है? क्या पुरुष प्रधान समाज महिलाओं को शीर्ष पदों पर आज भी स्वीकारने को तैयार नहीं है? नोएडा के सेक्टर 11 की आरडब्ल्यूए की वर्तमान स्थिति तो यही बयां कर रही है।

नोएडा सेक्टर 11 की आरडब्ल्यूए कार्यकारिणी पर वर्षों से निरंतर कब्जा जमाकर बैठे रहे लोग एक बार फिर से काबिज होने जा रहे हैं या काबिज हो गए हैं। एक वर्ष पहले हुए चुनाव में पुरानी कार्यकारिणी के समर्थित लोगों ने आरडब्ल्यूए के सभी पदों पर जीत हासिल की थी परंतु अध्यक्ष पद पर उन्हें हार मिली थी। एकमात्र अध्यक्ष पद पर तब सेक्टर की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली अंजना भागी ने जीत दर्ज की थी।

एक महिला और सामाजिक कार्यकर्ता को अध्यक्ष पद पर चुनकर सेक्टर निवासियों ने एक स्पष्ट संदेश दिया था कि वे पुरानी कार्यकारिणी के कार्यों से संतुष्ट नहीं हैं। पुरानी कार्यकारिणी पर आरडब्ल्यूए के फंड का बेजा इस्तेमाल करने तथा उसका हिसाब न देने के आरोप भी लगते रहे हैं।

एक वर्ष पहले दो वर्ष के लिए हुए चुनाव का दिलचस्प पहलू यह था कि अध्यक्ष के सामने पूरी कार्यकारिणी ही विपक्ष थी। इस कार्यकारिणी ने प्रारंभ से ही अंजना भागी के लिए मुश्किलें खड़ी करनी शुरू कर दीं। साल बीतते बीतते आरडब्ल्यूए के चुनाव की भूमिका तैयार कर दी गई जबकि चुनाव दो वर्ष के लिए हुए थे और एक अध्यक्ष को छोड़कर समूची कार्यकारिणी एक ओर थी।

इस प्रकार आरडब्ल्यूए सरकार न तो अल्पमत में थी और न उसके समक्ष कोई और संकट था। तो फिर मध्यावधि चुनाव की क्या आवश्यकता थी? क्या यह चुनाव अध्यक्ष की ओर से अपना बहुमत हासिल करने के उद्देश्य से प्रस्तावित किया गया? यह चुनाव शेष कार्यकारिणी की ओर से प्रस्तावित किया गया।आम सभा में अनुपस्थित व्यक्ति को चुनाव अधिकारी बनाकर अंजना भागी और उनके पैनल के लगभग सभी प्रत्याशियों के पर्चे खारिज कर दिए गए। इस प्रकार एक महिला को शीर्ष पद पर चुने जाने के बावजूद चुनाव के मैदान से ही बाहर कर दिया गया।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCRKhabar Mobile Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button