उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के बाद क्षेत्र में अवैध रूप से शराब के कारोबार कर रहे कारोबारी पस्त होते दिख रहे हैं । रविवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 शिखा ठाकुर, क्षेत्र 5 चंद्रशेखर सिंह और थाना एक्सप्रेस वे की संयुक्त टीम ने सेक्टर 135 के ग्रीन ब्यूटी फार्म (Green Beauty, Farms) में स्थित अरोड़ा फार्म हाउस(Arora Farms) पर छापा मारकर साथ अभियुक्तों को अवैध रूप से शराब परोसने के जुर्म में गिरफ्तार किया ।

जानकारी के अनुसार सेक्टर 135 के अरोड़ा फार्म हाउस में टीम द्वारा चेकिंग के दौरान पार्टी में बिना लाइसेंस अवैध रूप से शराब पड़ोसी जा रही थी । जिस पर टीम ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 60 बाते 63 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया ।
जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में लगातार दबिश एवं चेकिंग कर रही है। आबकारी विभाग की सख्ती के चलते ही जिले में अवैध शराब के कारोबार में कमी आई है और शराब तस्करों का भी काफी हद तक सफाया हो चुका है। जिले में बाहरी राज्यों की शराब की तस्करी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी।
सुबोध कुमार श्रीवास्तव, आबकारी अधिकारी
जब्त की गयी शराब और अभियुक्तों के विवरण
मौक़े से 7 अभियुक्तों को 12 केन bee young बीयर धारिता 500 ml for sell in delhi 2 ख़ाली बोतल 8pm black विस्की , 2 ख़ाली बोतल ब्लैक डॉग धारिता 750 ml for sell in delhi एवं 24 भरी हुई ट्यूबर्ग बीयर की केन धारिता 500 ml उत्तर प्रदेश मार्का अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिनमे पीटर किरहक पुत्र विमूत्स किरहक निवासी पुराना मकान नियर थापर चैंबर महारानी बाग नई दिल्ली , दीपक रावत पुत्र स्व० हरीश रावत निवासी मकान न० बी 5/77 रोहिणी दिल्ली , माँगते कम पुत्र माँगते एग्स्टाइन निवासी मकान न० 202 ग्राम मुनिरका नई दिल्ली , मुक्ता थापा पुत्र पुत्र ओम बहादुर थापा निवासी मकान नो० 177 एएफजे महरौली दिल्ली , आज्ञक काग्यक पुत्र मोबा काज्ञक एवं राजू थापा पुत्र ओम बहादुर थापा नवासी किलोगढ़ी गाव महारानी बाग नई दिल्ली तथा फार्महाउस के केयरटेकर अंकित पुत्र नक्षत्र पाल निवासी अरोड़ा फ़ार्म हाउस यमुना डूब क्षेत्र सेक्टर 135 शामिल हैं ।