main news

2027 के चुनाव की तैयारी में लगे सपा नोएडा महानगर अध्यक्ष के घर एसी ठीक करने आए मैकेनिक ने किया 85 हजार रूपए पर हाथ साफ, कपड़ो में लगाई आग

बुधवार को अग्रसेन धर्मशाला में धर्मेंद्र यादव और राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह के होने वाले कार्यक्रम की तैयारी में लगे नोएडा महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने नोएडा ट्विटर पर अपनी व्यथा लिखते हुए बताया कि रविवार को उन्होंने अपने घर पर संभल के रहने वाले एक एसी मैकेनिक को अपने कमरे का एक ठीक करने के लिए बुलाया था । इसके बाद एसी मैकेनिक ने हाथ की सफाई दिखाते हुए उनकी अलमारी में रखें 85000 साफ कर दिए और माचिस की तिल्ली कपड़ों के बीच में रखकर चला गया ताकि अलमारी में लगी आग के कारण रुपए की चोरी का पता ना चल सके किंतु समय रहते हैं उनके घर के लोगों ने आग को बुझा लिया ऐसे में कपड़े तो जल गए किंतु जले हुए कपड़ों के बीच रुपए न मिलने पर आश्रय गुप्ता ने इसको लेकर सेक्टर 49 थाने में अपनी शिकायत दी ।

screenshot 2024 08 20 13 04 37 11 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb6494828121644426567

आश्रय का आरोप है कि विपक्ष के नोएडा महानगर अध्यक्ष होने के बावजूद पुलिस ने रात 11:00 तक भी उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया और उस लड़के को बिना पूछताछ के ही छोड़ दियाI उन्होंने ट्विटर पर यह भी आरोप लगाया की संभल के रहने वाले शादाब (काल्पनिक नाम) के पक्ष में थाने में एक आईएएस अधिकारी का फोन आया इसके बाद पुलिस ने उसको छोड़ दिया वहीं विपक्ष के नेता और जिला अध्यक्ष होने के बावजूद पुलिस ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया और रुपए चोरी को लेकर उनके ही घर के किसी सदस्य का हाथ होने की बात कह कर उन्हें घर भेज दिया ।

विपक्ष के नेता के घर हुई चोरी और उसको लेकर पुलिस के रवैया पर शहर में तमाम तरीके की चर्चाएं हो रही हैं एक तरफ जहां लोग पुलिस की रवैया की आलोचना कर रहे हैं तो वही कुछ लोग चुटकी भी ले रहे हैं। लोगों ने इतने गंभीर मामले पर भी राजनीति करते हुए कहा कि वोटर भी समाजवादी पार्टी का था, नेता भी समाजवादी पार्टी का था ऐसे में अगर वह अपने नेता के यहां से कुछ ले भी गया तो नेताजी को इसकी रिपोर्ट नहीं लिखवाने नही जाना चाहिए था । तो कई लोगों ने इसे 2027 के लिए चुनावी दौड़ में टिकट मांगने के लिए अपशकुन बताते हुए नेताजी से सहानुभूति भी प्रकट की ।

img 20240820 131018450192619350768333

वही धर्मेंद्र यादव के कार्यक्रम से एक दिन पहले इस तरीके की घटना होने के बाद आश्रय गुप्ता बेहद परेशान दिखे उन्होंने एनसीआर खबर से विशेष बातचीत में पुलिस के रवैये पर निराशा जताई और मीडिया से इस प्रकरण में उनका साथ देने की प्रार्थना भी की ।

ऐसे में बड़ा प्रश्न यह है कि क्या आम लोगों की रिपोर्ट ना लिखने के आरोप झेलने वाली पुलिस अब शहर में बड़े नेताओं की शिकायतों को भी गंभीरता से नहीं ले रही है या फिर अपराधियों के पक्ष में किसी आईएएस अधिकारी के फोन आने की बात करके घटना को टालना नोएडा पुलिस की आदत बन चुका है । आखिर ऐसा क्या कारण था कि सपा अध्यक्ष आश्रय गुप्ता की शिकायत के बावजूद पुलिस ने घटनास्थल पर जाए बिना ही आरोपी को क्लीन चिट दे दी और अध्यक्ष के परिवार के ही ऊपर चोरी करने का संदेह जता कर उन्हें वापस भेज दिया।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCRKhabar Mobile Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button