‘आप’ ने जारी की हरयाणा चुनावों में 20 उम्मीदवारों की पहली सूची

superadminncrkhabar
1 Min Read

हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने आज पहली सूची जारी कर दी है। उन्होंने 20 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इससे पहले चर्चा थी की आप कांग्रेस के साथ मिलकर हरियाणा में चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के साथ बात नहीं बनने पर आप ने 20 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया। 

आप ने नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, कलायत से अनुराग ढांढा, पुंडरी से नरेंद्र शर्मा, घरौंदा से जयपाल शर्मा, असंध से अमनदीप जुंडला, समलखा से बिट्टू पहलवान, उचाना कलां से पवन फौजी, डबवाली से कुलदीप गदराना, रनिया से हैप्पी रनिया, भिवानी से इंदू शर्मा, मेहम से विकास नेहरा और रोहतक से विजेंद्र हुड्डा को मैदान में उतारा है।

- Advertisement -
Ad image
Share This Article