नोएडा के रियलएस्टेट सेक्टर में बड़ा नाम माने जाने वाले भूटानी बिल्डर (Bhutani Builder Noida) के कमर्शियल प्रोजेक्ट में काम करते हुए रस्सा टूट जाने से दो मजदूर हवा में लटक गए है । जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर 58 के अंतर्गत 62 में भूटानी बिल्डर का प्रोजक्ट निर्माणाधीन है। यमुना प्रधिक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट फिल्म सिटी ( Film City) के निर्माण का ज़िम्मा भी बोनीकपूर (Boney Kapoor) और भूटानी ग्रुप को ही मिला है
दावा है कि शनिवार को नॉएडा सेक्टर 62 कि साईट पर दो मजदूर एलीवेटर पर सवार होकर बहुमंजिली इमारत के साइड के शीशों की सफाई कर रहे थे। अचानक एलीवेटर की एक साइड की रस्सी टूट गई। इससे दोनों मजदूर कई घंटे तक हवा में ही लटके रहे।
घटना के सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंची जिसके बाद घंटे भर के प्रयासों के बाद उन दो मजदूरों को बचाया जा सका। साइट पर काम करने वाले मजदूरों के आरोप हैं कि साइट पर बिना सेफ्टी उपकरणों के ही काम कराया जा रहे हैं इससे मजदूरों की जान खतरे में रहती है।