main newsएनसीआरगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नॉएडा

समाज के उत्थान में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की है महत्वपूर्ण भूमिका : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

जनपद गौतम बुद्ध नगर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को और अधिक सुविधा संपन्न बनाने के उद्देश्य से आज उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ग्रेटर नोएडा में आंगनबाड़ी केंद्रों हेतु 710 प्री स्कूल किट वितरित की गई, जिसमें ट्राई साइकिल, रीडिंग हॉर्स एबीसीडी सेट, एनिमल सेट, ब्लैक सेट चेयर्स स्टोरी बुक, रिंग क्ले समिति अन्य सामग्री है। इसके साथ ही 3 गर्भवती महिलाओं और 2 बच्चों को पोषण पोटली प्रदान की गई, जिसमें पौष्टिक आहार शामिल था। आंगनवाड़ी प्री-स्कूल किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, शारदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति पीके गुप्ता, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0रवींद्र कुमार सिन्हा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

img202409061542523509756977961229270

इस अवसर पर माननीय राज्यपाल द्वारा किट वितरण कार्यक्रम में सहयोग करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और कहा कि आप सभी के प्रयासों से आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य उज्जवल बन सकेगा क्योंकि यह बच्चे ही विकसित भारत की आधारशिला है।

राज्यपाल महोदया द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्री-स्कूल किट वितरण उपरान्त अपने सम्बोधन में समाज के उत्थान में आ० बा० कार्यकत्रियो की महती भूमिका का उल्लेख करते हुए जनपद में संस्थागत प्रसव में हुए उल्लेखनीय वृद्धि को आधुनिक समाज की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है। बच्चों की प्रगति व उत्थान हेतु गैर सरकारी संस्था के साथ-साथ प्रबुद्धजनों का आवाहन किया कि समाज के नवनिहाल के पोषण व शालापूर्व शिक्षा के विकास में अपना अमूल्य योगदान करें, जिससे नवीन व सशक्त भारत का निर्माण हो सके।

राज्यपाल महोदया ने कहा कि बच्चों के इस प्रकार के कार्यक्रमों में विभागीय कार्यों को समाहित करते हुए एक गीत तैयार कराना चाहिए और कार्यक्रम के दौरान समस्त विभागीय कर्मचारी और बच्चों के द्वारा इस गीत का गायन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से ऐसे आयोजनों में बच्चों के द्वारा कार्यक्रम का संचालन कराया जाए, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास जागृत हो और उन्हें सीखने का अवसर भी मिल पाए। उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

सभी माता पिता अपने बच्चों का पालन पोषण सकारात्मक सोच के साथ सृजनात्मक तरीके से करें। उन्होंने कहा कि सरकार और समाज को सबसे पहले आंगनबाड़ी पर ध्यान देना चाहिए जब हमारी नीव मजबूत होगी तब ही हम विकसित भारत बना सकते है। विकसित देश उसे कहेंगे जहां सबसे ज्यादा लोग पढ़े लिखे हो। जो देश को प्रगति की तरफ ले जा सके। हमारे बच्चे कुपोषण का शिकार न हो इसके लिए सबको आगे आना चाहिए यही बच्चे हमारा भविष्य है। रिसर्च से पता चला है विश्व में 7-8 आयु के बच्चे 80 प्रतिशत तक सब कुछ सीख जाते बाकी का 20 प्रतिशत की सिखने में पूरी जिंदगी लग जाती है। बच्चो को संस्कार स्कूल और घर में मिलता है इसलिए ऐसा माहौल बनाए, जिससे उन्हें अच्छा संस्कार मिल सके। आंगनबाड़ी केंद्र जैसी स्वस्थ, स्वच्छ सुंदर कोई संस्था नही है।

इस अवसर पर माननीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज जो आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री स्कूल किट का वितरण किया गया है, उससे आंगनबाड़ी केदो पर बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि होगी साथ ही अभिभावक अपने बच्चों को केंद्र पर भेजने में रूचि रखेंगे।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कार्यक्रम में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय राज्यपाल महोदया के मार्गदर्शन से आज जनपद में यह आंगनवाड़ी प्री-स्कूल किट वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ है और मैं जिला प्रशासन की ओर से माननीय राज्यपाल को आश्वस्त करते हैं कि जनपद के आंगनबाड़ी केंद्रों को और अधिक सुविधा संपन्न बनाने के उद्देश्य से उनके द्वारा जो मार्गदर्शन किया गया है उसी के अनुरूप अधिकारियों के माध्यम से अनुपालन कराते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों को और अधिक सुदृढ़ बनाए जाने की करवाई करेंगे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थिति रही।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCR Khabar Internet Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button