दिल्ली के राजनीति में अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से बड़ा खेल कर दिया है । आम आदमी पार्टी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की की आज से 2 दिन बाद वह दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे देंगे । जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती तब तक मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा उन्होंने कहा मैं और मनीष सिसोदिया जनता के बीच जाएंगे दिल्ली विधानसभा भंग नहीं होगी मेरी जगह कोई और मुख्यमंत्री होगा ।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान का हम सभी के ऊपर बहुत बड़ा आशीर्वाद रहता है इस वजह से हम लोग बड़ी-बड़ी मुसीबत से लड़कर और जीत कर आते हैं इसके साथ ही मैं उन लाखों लोगों का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने हमारे साथियों के लिए प्रार्थना की
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने एक और नया फार्मूला बनाया जहां-जहां यह चुनाव है वहां के मुख्यमंत्री पर फर्जी केस करके गिरफ्तार कर लो और उसकी सरकार गिरा दो यह विपक्ष के एक मुख्यमंत्री को नहीं छोड़ते हैं सभी पर फर्जी केस करके जेल में डालते हैं और सरकार गिरा देते हैं।