आतिशी हुई आज से दिल्ली की मुख्यमंत्री, 5 मंत्रियों के साथ ली शपथ

NCRKhabar Mobile Desk
3 Min Read

शनिवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ओर से नई मुख्यमंत्री के तौर पर आतिशी ने अपने 5 सदस्य मंत्रियों के साथ शपथ ली । शनिवार को आतिशी को उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने शनिवार को दिल्ली की आठवीं मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई । सक्सेना ने यहां राजनिवास में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में आतिशी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । 43 वर्षीय आतिशी ने शराब घोटाले में  नाम आने के बाद जेल जाकर वापस आए पूर्व मंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला है । मुख्यमंत्री बनने के बाद आतिशी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया है । दिल्ली स्थित राज्य निवास में आतिशी के साथ पांच अन्य मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली नई सरकार में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत मंत्री बने हैं ।

शपथ ग्रहण समारोह में केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया भी उपस्थित थे । कांग्रेस की शीला दीक्षित और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सुषमा स्वराज के बाद आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं । स्वतंत्र भारत में, आतिशी मुख्यमंत्री पद संभालने वाली 17वीं महिला हैं ।

दिल्ली के इतिहास में सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री, मेरे बड़े भाई और मेरे राजनीतिक गुरू अरविंद केजरीवाल का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं । जिन्होंने मुझे दिल्ली के लोगों की देख रेख की जिम्मेदारी सौंपी । आज मैंने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण जरूर किया है, लेकिन ये मेरे और हम सब के लिए भावुक क्षण है कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं हैं ।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी
atishi cm delhi 1

आपको बता दे मुख्यमंत्री आतिशी अपने कैबिनेट में सबसे अधिक पढ़े-लिखे चेहरों में से एक है उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से 2006 में एमएससी की है आर्टिशी के चुनावी शपथ पत्र के अनुसार वह समाज सेवक करती हैं । 

वही उनके मंत्रियों में गोपाल राय और कैलाश गहलोत की शैक्षिक योग्यता भी परस नाटक है गोपाल राय समाज सेवा तो कैलाश गहलोत ने राजनीति को अपना पैसा बताया है उनके अलावा दो अन्य मंत्री सौरभ भारद्वाज इमरान हुसैन की शैक्षिक योग्यता स्नातक पेशेवर बताइए कंप्यूटर साइंस में बीटेक सौरभ भारद्वाज पैसे से सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट है इमरान हुसैन ने बिजनेस स्टडीज में स्नातक की डिग्री ली है और अपना पैसा राजनीति बताया है वहीं दिल्ली सरकार में नया चेहरा बनकर आए मुकेश इलाहाबाद 12वीं पास है और वह व्यापारी है।

इसके अलावा चुनावी शपथ पत्र के अनुसार आतिशी ने अपने खिलाफ एक केस होने की जानकारी दी थी तो 49 वर्षीय गोपाल राय के खिलाफ भी एक केस दर्ज है ।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है